प्राइेंवट और सरकारी स्कूलों में कोरोना विस्फोट: नौ अध्यापकों सहित 43 वायरस की चपेट में

कोरोना वायरस अब फिर से तेजी से फैलने लगा है। रविवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ। दो स्कूलों के नौ अध्यापकों सहित कुल 43 मरीज पाजिटिव आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 05:00 AM (IST)
प्राइेंवट और सरकारी स्कूलों में कोरोना विस्फोट: नौ अध्यापकों सहित 43 वायरस की चपेट में
प्राइेंवट और सरकारी स्कूलों में कोरोना विस्फोट: नौ अध्यापकों सहित 43 वायरस की चपेट में

जागरण संवाददाता, अमृतसर : दिसंबर 2020 से शिथिल पड़ा कोरोना वायरस अब फिर से तेजी से फैलने लगा है। रविवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ। दो स्कूलों के नौ अध्यापकों सहित कुल 43 मरीज पाजिटिव आए हैं। इनमें पुतलीघर स्थित सीनियर स्टडी स्कूल के पांच अध्यापकों सहित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जेठूवाल, सरकारी स्कूल मानांवाला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सुल्तानविड व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चब्बा के चार अध्यापक शामिल हैं। अध्यापकों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग इन अध्यापकों के कांटेक्ट में आए लोगों की तलाश में जुट गया है। जाहिर सी बात है कि इन पाजिटिव अध्यापकों के संपर्क में छात्र भी आए होंगे। वहीं तीन दिन में 11 अध्यापक संक्रमित आ चुके हैं।

दरअसल, पंजाब सरकार द्वारा स्कूल खोलने के फैसले का दबे स्वर में अध्यापक एवं बच्चों के अभिभावक विरोध कर रहे हैं, पर निजी स्कूलों में अभिभावकों पर दबाव बनाकर बच्चों को भेजने का कहा गया। यहीं बस नहीं, कई स्कूलों में तो अभिभावकों से शपथ पत्र लिया गया कि यदि उनके बच्चे को स्कूल में कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन अथवा प्रशासन की नहीं होगी। सीनियर स्टडी स्कूल में पांच अध्यापकों के पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इससे पूर्व बीते शुक्रवार को सरकारी स्कूल मुस्तफाबाद के दो अध्यापक और शनिवार को दो छात्र भी पाजिटिव पाए गए थे। सीनियर स्टडी स्कूल के 83 स्टाफ मेंबरों के सैंपल लिए

सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने बताया कि सीनियर स्टडी स्कूल के 83 स्टाफ सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं चार सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के संपर्क में आए सभी स्टाफ सदस्यों का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा। सभी स्कूलों को दो-दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां सैनिटाइजेशन करवाई जाएगी। छात्रों का भी होगा कोरोना टेस्ट

जिन स्कूलों में अध्यापक कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट हो रहे हैं, वहां के छात्रों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। सिविल सर्जन डा. चरणजीत के अनुसार हम स्कूल के प्रिसिपलों से पूर्व में ही यह अपील कर चुके हैं कि वे छात्रों का भी टेस्ट करवाएं। कल एक बार पुन: रिमाइंडर जारी किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक जिले के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत 3500 स्टाफ मेंबरों का टेस्ट हो चुका है। इस साल 16 जनवरी से शुरू हुए शिक्षकों के संक्रमित होने के मामले

16 जनवरी - 10 अध्यापक

9 फरवरी - 2

19 फरवरी - 2

21 फरवरी - 9 इसके अलावा इन स्कूलों में भी एक-एक केस आया

-कोट बाबा दीप सिंह ब्वायज, सरकारी हाई स्कूल माहल, खलचियां, बल्ल कला, छेहरटा व एक अन्य स्कूल।

chat bot
आपका साथी