युवाओं तक पहुंचाएंगे सरकार की स्कीमों का लाभ : धुन्ना

यूथ डेवैल्पमेंट बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य जसविदर सिंह धुन्ना को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 06:34 AM (IST)
युवाओं तक पहुंचाएंगे सरकार की स्कीमों का लाभ : धुन्ना
युवाओं तक पहुंचाएंगे सरकार की स्कीमों का लाभ : धुन्ना

जागराण संवाददाता, अमृतसर : कांग्रेस नेता व यूथ डिवलेपमेंट बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य जसविदर सिंह धुन्ना ने कहा कि वे राज्य सरकार की स्कीमों का लाभ हर हालत में युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। पंजाब की कैप्टन सरकार ने उन पर विश्वास कर उन्हें यूथ डिवलेपमेंट बोर्ड का सदस्य बनाकर नई जिम्मेदरी दी है, जिसे वे तनदेही से निभाएंगे। पंजाब सरकार ने जसविदर सिंह धुन्ना को यूथ वेल्फेयर डिवलेपमेंट बोर्ड का हाल ही में सदस्य नियुक्त किया है।

धुन्ना ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी, विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। पार्षद जसबीर सिंह निजामपुरा, सांसद जसबीर सिंह डिपा के पीए अमृतपाल सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। धुन्ना ने कहा कि पार्टी के वफादार सिपाही के रूप में सेवा निभाए जाने के कारण उन्हें सरकार ने यह जिम्मेवारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आने वाली स्कीमों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए उनका प्रथम फर्ज होगा। युवाओं के लिए अगर नई स्कीमों की भी जरूरत पड़ी तो वह सरकार तक उनकी मांग रखेंगे। इस मौके पर उन्हें पार्षदों की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर नरिदंर सिंह धुन्ना, जसविदर सिंह हैप्पी, सुखविदर सिंह, रघबीर सिंह, गुरजीत सिंह, शमशेर सिंह शेरा, मनदीप सिंह शैली, अवतार सिंह बब्बी, राजा सरली लाली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी