औजला ने रोड शो प्रचार शुरू किया और रोड शो से ही किया खत्म

कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनों संग अपनी ताकत दिखाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 12:14 AM (IST)
औजला ने रोड शो प्रचार शुरू किया और रोड शो से ही किया खत्म
औजला ने रोड शो प्रचार शुरू किया और रोड शो से ही किया खत्म

जागरण संवाददाता, अमृतसर : लोकसभा हलका अमृतसर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनों संग अपनी ताकत दिखाई। शहर में रोड शो निकालते हुए उन्होंने लोगों से वोट मांगे। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी, विधायक डा. राजकुमार वेरका, विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया, विधायक सुनील दत्ती, विधायक तरसेम सिंह डीसी, मजीठा के हलका इंचार्ज लाली मजीठिया संग भव्य शो निकालते हुए अलग-अलग विधानसभा हलकों में चुनाव प्रचार किया। बताते चले कि औजला ने रोड शो से ही अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी। आज जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने अपना चुनाव प्रचार संपन्न किया।

रोड शो भंडारी पुल से शुरू होकर जलियांवाला बाग में समाप्त हुआ। रोड शो में सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में कांग्रेसी वर्कर व लोग हाजिर रहे। औजला सहित कांग्रेसी नेताओं ने खुले दिन से उनका अभिवादन स्वीकार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करने की अपील की। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस धर्म निरपेक्ष पार्टी है जिसके राज में अल्प संख्यक सुरक्षित है। यदि गलती से भी नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन गया तो देश में अल्प संख्यकों पर जुल्म होने तय है। वक्ताओं ने कहा कि 2014 में झूठे वायदों के सिर पर केंद्र की सत्ता तक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता माफ नहीं करेगी। 2019 में प्रधानमंत्री की कुर्सी का सपना देख रहे मोदी सहित समूची भाजपा को नकार कर केंद्र में राहुल गांधी की अगवाई में कांग्रेस सरकार का गठन करेगी। इस मौके पर जुगल किशोर शर्मा, जतिदर सोनिया आदि भी हाजिर थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी