ऑपरेशन ब्‍लूस्‍टार की बरसी पर पाक से पंजाब में बड़ी आतंकी वारदात की साजिश, मिला बड़ा सुबूत

ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार की बरसी पर पाकिस्‍तान से पंजाब में बड़ी आतंकी वारदात की साजिश रची जा रही है। इसका बड़ा सुबूत मिला है। अमृतसर में बरामद दो ग्रेनेड पाकिस्‍तान से भेजे गए थे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 11:28 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 07:26 PM (IST)
ऑपरेशन ब्‍लूस्‍टार की बरसी पर पाक से पंजाब में बड़ी आतंकी वारदात की साजिश, मिला बड़ा सुबूत
ऑपरेशन ब्‍लूस्‍टार की बरसी पर पाक से पंजाब में बड़ी आतंकी वारदात की साजिश, मिला बड़ा सुबूत

अमृतसर, जेएनएन। पाकिस्‍तान से Operation Blue Star की बरसी (6 जून) पर पंजाब में अशांति फैलाने और बड़ी आतंकी वारदात करने की साजिश रची जा रही है। इसका बड़ा सुबूत मिला है। पुलिस ने खुलासा किया है कि रविवार को अमृतसर में जो दो हैंड ग्रेनेड मिले थे वह पाकिस्‍तान से भेजे गए हैं। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच और पाकिस्‍तान से रची जा रही साजिश को विफल करने में जुट गई है। पुलिस ने अमृतसर और सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है।

अमृतसर के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान में रह रहे खालिस्‍तानी आतंकी हैप्पी पीएचडी के इशारे पर रविवार को अमृतसर में मिले दो ग्रेनेड पहुंचे थे। दुग्गल ने बताया कि बॉर्डर पर बैठे तस्कर और खालिस्तान समर्थक मिलकर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। एसएसपी ने बताया कि ग्रेनेड के साथ मिले मोबाइल फोन की डिटेल्स कंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें: सोमवती अमावस्या और शनि जयंती एक दिन,149 साल बाद बना संयोग, ये करने से न चूकें

बता दें कि खुफिया एजेंसियों के अलर्ट पर पुलिस ने रविवार तड़के 4.30 बजे दो आतंकियों से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। ये ग्रनेड बाइक सवार दो लोगों से बरामद किए गए थे। ये ग्रनेड राजासांसी के हर्षाछीना बस अड्डे के पास मिले। इस दौरान दोनों बाइक सवार पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि यहां नाका लगा रखा था। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने एक बाइक पर सवार दो पटकाधारी नकाबपोश सिख युवकों को देखा तो उनको रुकने का इशारा किया।

बरामद किए ग्रेनेड।

बाइक के पीछे बैठे सवार ने अपने कंधे पर बैग टांग रखा था। पुलिस को देखते ही उन्होंने बाइक भगा ली। हेड कांस्टेबल तेजिंदर सिंह और कांस्टेबल हरप्रताप सिंह ने पीछा कर पीछे बैठ युवक को कंधे से पकड़ लिया, लेकिन वह किसी तरह खुद को छुड़ाने में कामयाब रहा। युवक के कंधे से टंगा बैग जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बैग खोलकर देखा, तो उसमें दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। बताया जाता है कि एक ग्रेनेड पर बी/03 और दूसरी तरफ इंग्लिश में जेड लिखा था। दूसरे ग्रेनेड पर 02/01,2001 व दूसरी तरफ इंग्लिश में जेड लिखा था। उन पर लिवर व पिन लगा था।

यह भी पढ़ें: अपना वीडियो शेयर कर बुरे फंसे नए सांसद सनी देयोल, हो रहे ट्रोल, आए लोेगों के निशाने पर

बैग से पुलिस को एक मोबाइल भी बरामद हुआ। बॉर्डर जोन के आइजी सुरिंदरपाल परमार व एसएसपी देहाती विक्रमजीत दुग्गल ने दावा किया कि पुलिस फरार आतंकियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। जिस बैग से ग्रेनेड मिला है उस पर फिरोजपुर के अशोका टेलकम वाले का नंबर लिखा है, जो बंद आ रहा है। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 18 नवंबर को राजासांसी स्थित एक निरंकारी सत्संग भवन पर ग्रेनेड से आतंकी हमला हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अमृतसर देहाती पुलिस को सूचना मिली थी कि Operation Blue Star की बरसी को लेकर कुछ आतंकी संगठन शहर में में बड़ी वारदात करने की कोशिश में हैं। 

सीसीटीवी की निगरानी में धार्मिक स्थल

Operation Blue Star की बरसी पर किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए जिले के तमाम संवेदनशील धार्मिक स्थल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं। रविवार को अमृतसर पहुंचे कार्यकारी डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि संवेदनशील धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि वहां होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। अगर किसी तरह की अप्रिय घटना होती है तो इससे घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर उन्हें राउंडअप कर लिया जाएगा।

अर्द्ध सैनिक बल की चार कंपनियां रहेंगी तैनात

डीजीपी ने बताया कि Operation Blue Star की बरसी छह जून को कुछ संगठन शहर को बंद रखने की बात कर रहे हैं। कुछ शरारती तत्व महानगर का माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को शहर में तैनात किया है। इसके साथ ही अद्र्ध सैनिक बल की चार कंपनियां भी शहर में तैनात रहेंगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी