कैप्टन पहाड़ों की सैर छोड़ पंजाब की बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर ध्यान दें : चीमा

अमृतसर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक व विपक्ष के नेता हरपाल ¨सह चीमा ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 12:56 AM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 12:56 AM (IST)
कैप्टन पहाड़ों की सैर छोड़ पंजाब की बिगड़  रही कानून व्यवस्था पर ध्यान दें : चीमा
कैप्टन पहाड़ों की सैर छोड़ पंजाब की बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर ध्यान दें : चीमा

जागरण संवाददाता, अमृतसर

विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक व विपक्ष के नेता हरपाल ¨सह चीमा ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर सिंह मौज मस्ती में लगे हुए हैं। रोज क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। इसे कंट्रोल कर पाने में सरकार पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है। पुलिस का पूरी तरह राजनीतिकरण कर दिया गया है। अपराधिक तत्व राजनेताओं की शह पर फल फूल रहे हैं।

चीमा वीरवार को पार्टी की ओर से अमृतसर में अपराधों की बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ आयोजित विशाल मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी वर्करों को संबोधित कर रहे थे। भंडारी पुर पर प्रदर्शन करने के बाद आप वर्कर जो अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिले से आए थे, ने डीसी कार्यालय तक काले झंडे उठा व काली पटियां बांध रोष मार्च निकाला किया। प्रदर्शनकारियों ने डीसी की गैर हाजिरी पर डीडीपीओ गुरप्रीत ¨सह को ज्ञापन भी सौंपा।

चीमा ने कहा कि कैप्टन अम¨रदर ¨सह पहाड़ों की सैर करने में मस्त रहते हैं। उन्हें पहाड़ों से वापस पंजाब आ कर प्रदेश की बिगड़ रही कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने पर ध्यान देना चाहिए। अमृतसर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। दिन-दहाड़े गोलियां चलाई जा रही हैं। प्रशासन सो रहा है। आम लोगों में दहशत है। पुलिस वीआइपी सुरक्षा और सेवा में लगी हुई है।

तलवंडी साबो से पार्टी की विधायक प्रो. बल¨जदर कौर ने कहा कि माझा व खास कर अमृतसर में गैंगस्टरों की गतिविधियों में काफी बढ़ी हैं। पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। आज आम लोगों और कभी मीडिया को पुलिस धक्केशाही का शिकार होना पड़ रहा है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। थानों में आम आदमी की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। राजनीतिक दबाव में आरोपितों की जगह पीड़ितों पर ही झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस दौरान पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार कुलदीप ¨सह धालीवाल, जिला अध्यक्ष अशोक तालवाड़, महिला ¨वग की राज्य को संयोजक जीवनजोत कौर, र¨जदर पलाह, डा इंद्रबीर ¨सह निज्जर, सर्बजोत ¨सह धंज्जल, डा इंद्रपाल ¨सह , विजय गिल, वरूण राणा, पर¨मदर ¨सह सेठी, सत¨वदर सिहं जौहल, अजय मेहता, सीमा सोढी, राज¨वदर कौर, सर्बजोत ¨सह ,रवि शंकर ,पदम एंथनी , इकबाल ¨सह भुल्लर, विजय मेहरा, सोहन ¨सह नागी मदन लाल आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी