कोरोना से 284वीं मौत, 181 पॉजिटिव

। सितंबर माह के प्रारंभ से लगातार मौत का खेल खेल रहे कोरोना वायरस ने वीरवार को एक और जिदगी निगल ली। पिछले 16 दिनों में कोरोना वायरस ने प्रतिदिन सात से दस लोगों की जिदगी छीनता रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:14 AM (IST)
कोरोना से 284वीं मौत, 181 पॉजिटिव
कोरोना से 284वीं मौत, 181 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, अमृतसर

सितंबर माह के प्रारंभ से लगातार मौत का खेल खेल रहे कोरोना वायरस ने वीरवार को एक और जिदगी निगल ली। पिछले 16 दिनों में कोरोना वायरस ने प्रतिदिन सात से दस लोगों की जिदगी छीनता रहा है। वीरवार को मौत की दर में गिरावट तो आई, पर 181 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें शहर के एक सरकारी कॉलेज के चार लेक्चरर, छह सेवादार व एक जूनियर लैब अटेंडेंट भी शामिल हैं। कॉलेज को सैनिटाइज्ड कर बंद कर दिया गया है। राहत भरी खबर यह भी है कि आज 302 कोरोना पॉजिटिव लोग स्वस्थ भी हुए। अब तक का यह सबसे बड़ा रिकवरी रेट है।

मरने वाले शख्स की आयु 62 वर्ष है और वह गुरुनानक देव अस्पताल में उपचाराधीन था। कोरोना संक्रमण के साथ वह शूगर से भी पीड़ित था।

अब अमृतसर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7417 है। इनमें से 5570 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1563 एक्टिव केस हैं। मृतकों की संख्या 284 हो चुकी है। 78 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है है। नौ मरीज वेंटीलेटर्स पर हैं, जबकि 69 आईसीयू में उपचाराधीन हैं। कम्युनिटी से मिले — 95 कांटेक्ट ट्रेसिग — 86

कहां कितने मरीज गुरुनानक देव अस्पताल — 95 मैरिटोरियस स्कूल — 22 अमनदीप अस्पताल — 12 श्री गुरु रामदास अस्पताल — 12 मिलिट्री अस्पताल — 52 होम आइसोलेट — 1047 फोर्टिस — 26 मैडिकेड — 5 आईवीवाई — 26 ईएमसी — 24 कॉरपोरेट— 12 नीलकंठ अस्पताल — 3 महाजन अस्पताल — 5 अरोड़ा अस्पताल — 5 न्यू भंडारी अस्पताल — 4 केडी अस्पताल — 4 अस्पताल या घर में शिफ्ट किए जा रहे हैं — 201

chat bot
आपका साथी