सरकारी अस्पताल में आने वाले हर मरीज से करें मीठा व्यवहार

जागरण संवाददाता, तरनतारन : पंजाब सरकार द्वारा आम लोगों की मुश्किलों को जनता के प्रतिनिधियों के जर

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 10:34 PM (IST)
सरकारी अस्पताल में आने वाले हर मरीज से करें मीठा व्यवहार

जागरण संवाददाता, तरनतारन : पंजाब सरकार द्वारा आम लोगों की मुश्किलों को जनता के प्रतिनिधियों के जरिए प्रशासन तक पहुंचाने और समस्याओं के समाधान लिए विचार-विर्मश करने लिए बनाई गई सलाहकार कमेटियों की बैठक अतिरिक्त जिलाधीश बख्तावर सिंह के नेतृत्व में हुई।

इस मौके पर बख्तावर सिंह ने एसपी (ट्रैफिक) को निर्देश दिए कि जंडियाला रोड की ट्रैफिक समस्या का गंभीरता से समाधान निकाला जाए। जंडियाला रोड फाटक के दोनों तरफ ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाए और ये बात भी यकीनी बनाई जाए कि जंडियाला रोड पर ट्रैफिक जाम न हो। सेहत सलाहकार कमेटी की बैठक के दौरान एडीसी बख्तावर सिंह ने अधिकारियों को कहा कि वे सरकारी सेहत सुविधाओं में उपचार करवाने लिए आते हर मरीज के साथ मीठा व्यवहार किया जाए और किसी भी प्रकार की समस्या पेश न आने दी जाए। इस अवसर पर एसपी (ट्रैफिक) गुरचरण सिंह, डीईओ (से) परमजीत सिंह गिल, जिला भलाई अधिकारी बिक्रम सिंह पूरेवाल, एलडीएम अमरीक सिंह, एसीएस जगतार सिंह, मास मीडिया अधिकारी रशपाल सिंह, ईटीओ सुभाष तेजपाल, एक्सईएन जन सेहत नरिंदर सिंह, धरमजीत सिंह, रत्न सिंह, रंजीत सिंह पट्टी, वरियाम सिंह, हरभजन सिंह मरहाणा, तरसेमप्रीत सिंह, गुरमुख सिंह, बलदेव सिंह पंडोरी गोला, शमशेर सिंह झामका उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी