सात अंतरराष्ट्रीय तस्करों के खिलाफ केस दर्ज

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सीमावर्ती थाना भिंडी सैदा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हेरोइन और हथियारों की

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 01:02 AM (IST)
सात अंतरराष्ट्रीय तस्करों के खिलाफ केस दर्ज

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

सीमावर्ती थाना भिंडी सैदा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हेरोइन और हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह पर केस दर्ज किया है। एएसआइ जगबीर सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह उर्फ राणा निवासी भिंडी औलख, लक्खा सिंह निवासी गांव भग्गूपुर, लवदीप सिंह निवासी गांव भिंडी औलख कलां, गोला सिंह, गुरमीत सिंह निवासी गांव मूलोके, लब्बा सिंह निवासी छन कोहाली और तरसेम मसीह निवासी भिंडी औलख के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं। आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन और हथियार लाकर भारत में सप्लाई करते हैं। वीरवार को केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी