एसीईटी में हुई नेशनल कांफ्रेंस

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 06:50 PM (IST)
एसीईटी में हुई नेशनल कांफ्रेंस

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

अमृतसर कॉलेज ऑफ इंजीनियर एंड टेक्नोलॉजी (एसीईटी) के अप्लाइड साइंस विभाग द्वारा एडवांसिस इन मेटीरियल साइंस विषय पर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें देश भर के विभिन्न कॉलेजों के लगभग 100 रिसर्चर्स ने भाग लिया। इस कांफ्रेंस का शुभारंभ एनआइटी जालंधर के प्रोफेसर डॉ. अरविंदर सिंह और जीएनडीयू के फिजिक्स विभाग के मुखी डॉ. रविचंद सिंह ने किया।

इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट मित शर्मा ने कहा कि इस तरह की कांफ्रेंस शिक्षा जगत से संबंध रखने वालों के लिए काफी मददगार साबित होती है। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. वीके बंगा ने अपने विचार रखे।

कांफ्रेंस के समापन पर एसीईटी के डायरेक्टर डॉ. ओम कुमार हर्ष और प्रिंसिपल डॉ. वीके बांगा ने सभी को प्रमाण पत्र बांटे। इस अवसर पर डॉ. हरिंदर सिंह गिल, सभी विभाग के डीन, मुखी और स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी