108 एंबुलेंस तत्काल सहायता प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रही

जिकित्सा हेल्थकेयर लिमिटेड पंजाबभर में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की जिम्मेदारी निभा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 05:34 PM (IST)
108 एंबुलेंस तत्काल सहायता प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रही
108 एंबुलेंस तत्काल सहायता प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रही

संवाद सहयोगी, अमृतसर : जिकित्सा हेल्थकेयर लिमिटेड पंजाबभर में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की जिम्मेदारी निभा रही है। पिछले दो महीनों में एक जुलाई से सात सितंबर 2021 तक राज्यभर में 8211 से अधिक दुर्घटना पीड़ितों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर आपातकालीन तत्काल सहायता प्रदान की है।

24 गुणा सात केंद्रीकृत 108 काल सेंटर ने सभी दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछले जुलाई और अगस्त के दौरान समर्पित टीम और कर्मचारियों ने यह सुनिश्चित किया कि अस्पताल में समय पर प्रत्येक आकस्मिक मामले का प्रबंधन अच्छी तरह से किया जाए। गंभीर पीड़ितों को चिकित्सा सहायता प्रदान करना और घायलों की तत्काल आवश्यकता को पूरा करते हुए प्रणाली को और अधिक मजबूत और कुशल बनाना है।

एंबुलेंस 108 के प्रयासों के बारे में जिकित्सा हेल्थकेयर के प्रोजेक्ट हेड, सैकत मुखर्जी ने कहा कि एंबुलेंस 108 ने हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। हमने अपनी आपातकालीन सेवा को इस तरह से विकसित किया है कि हम ऐसे मामलों में हर संभव जीवन को बचाने के अपने लक्ष्य पर दृढ़ हैं।

chat bot
आपका साथी