तमिलनाडु के लोगों का जीवन बना संघर्ष : रजनीकांत

रजनीकांत ने तमिल में ट्वीट कर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके आनंदमय जीवन की कामना भी की।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Sat, 14 Apr 2018 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 07:41 PM (IST)
तमिलनाडु के लोगों का जीवन बना संघर्ष : रजनीकांत
तमिलनाडु के लोगों का जीवन बना संघर्ष : रजनीकांत

चेन्नई, प्रेट्र : सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा कि आज तमिलनाडु में लोगों का जीवन संघर्ष बन चुका है। उन्हें अपने बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कावेरी जल विवाद में तमिलनाडु के हिस्से और स्वास्थ्य व पर्यावरण दुष्प्रभाव को देखते हुए तूतीकोरन स्थित स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद करने के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शनों का जिक्र किया।

रजनीकांत ने शनिवार को तमिल में ट्वीट कर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके आनंदमय जीवन की कामना भी की। उन्होंने लिखा कि तमिलनाडु एक ऐसा स्थान है जहां खेती करने के लिए जमीन, पीने के लिए पानी और सांस लेने के लिए हवा की रक्षा करने की जरूरत पड़ती है। राजनीति में आने की घोषणा कर चुके रजनीकांत ने नववर्ष में सभी के खुशहाल जीवन और समृद्धि के लिए भगवान से आशीर्वाद भी मांगा।

बताते चलें कि कावेरी जल विवाद को ले पिछले कुछ दिनों से विभिन्न राजनीतिक दल केंद्र सरकार से कावेरी प्रबंधन दल गठित करने की मांग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी