लंदन में राहुल गांधी बोले, भारत के विचार को दी जा रही है चुनौती

राहुल गांधी ने कहा, कोई आता है, आपको झापड़ लगाता है और आप नॉन अजेंडा बातचीत करते हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 10:20 PM (IST)
लंदन में राहुल गांधी बोले, भारत के विचार को दी जा रही है चुनौती
लंदन में राहुल गांधी बोले, भारत के विचार को दी जा रही है चुनौती
लंदन, एएनआइ। डोकलाम के मु्द्दे पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'चीन के सैन्‍य दस्‍ता अब भी डोकलाम में हैं। उन्होंने इन्फ्रांस्टक्चर भी बना लिया है। प्रधानमंत्री चीन गए भी थे लेकिन डोकलाम पर चर्चा नहीं हुई। कोई आता है, आपको झापड़ लगाता है और आप नॉन अजेंडा बातचीत करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने डोकलाम के अलावा ट्रिपल तलाक और पीएम उम्मीदवारी को लेकर भी पूछे गए सवालों का जवाब दिया। राहुल ने कहा कि हम ट्रिपल तलाक बिल को नहीं रोक रहे हैं लेकिन इसमें अपराधीकरण के पहलू को लेकर हमारे कुछ सवाल हैं।

2019 में संयुक्त विपक्ष की तरफ से पीएम उम्मीदवारी के सवाल पर राहुल ने कहा कि वह इस नजरिए से नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा कि मैं खुद को एक वैचारिक लड़ाई लड़ते हुए पा रहा हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत के विचार को चुनौती दी जा रही है और मैं उसके खिलाफ लड़ रहा हूं।

chat bot
आपका साथी