राहुल गांधी बने रहेंगे कांग्रेस अध्यक्ष, कोर कमेटी में आगामी चुनावों को लेकर हुई चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर राहुल गांधी के बने रहने की अटकलों ने उस समय जोर पकड़ा जब हाल ही में लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के चलते राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 10:26 PM (IST)
राहुल गांधी बने रहेंगे कांग्रेस अध्यक्ष, कोर कमेटी में आगामी चुनावों को लेकर हुई चर्चा
राहुल गांधी बने रहेंगे कांग्रेस अध्यक्ष, कोर कमेटी में आगामी चुनावों को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच कांग्रेस पार्टी ने साफ किया है, कि वह पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी काग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे, अभी भी है और आगे भी रहेंगे। उन्होंने इसे लेकर लगाए जा रहे किसी भी तरह के कयासों को खारिज किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर राहुल गांधी के बने रहने की अटकलों ने उस समय जोर पकड़ा, जब हाल ही में लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के चलते राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। हालांकि कांग्रेस वर्किग कमेटी ने उनकी इस पेशकश को उसी समय खारिज कर दिया था। बावजूद इसके जो खबरें सामने आ रही है, उसके मुताबिक राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए है। ऐसे में हर दिन इसे लेकर लगाई जा अटकलों से पार्टी परेशान भी थी।

इस बीच पार्टी कोर कमेटी की बुधवार को हुई बैठक के बाद पार्टी ने इसे लेकर स्थिति साफ की। सुरजेवाला ने पत्रकारों से चर्चा में लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के नेता और उपनेता के चयन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की और कहा कि पार्टी संविधान के मुताबिक संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी इसके लिए अधिकृत है। वह जल्द ही इसे लेकर फैसला करेगी।

कोर कमेटी की यह बैठक ए के एंटोनी की अध्यक्षता में रखी गई थी। जिसमें हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई। कोर कमेटी की इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, पी. चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी