चुनाव प्रचार में कांग्रेस अध्‍यक्ष का नया अंदाज, नजर आए बैलगाड़ी-साइकिल पर सवार

राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार किया, इस दौरान वे साइकिल और बैलगाड़ी पर भी नजर आए।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 03:27 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 05:49 PM (IST)
चुनाव प्रचार में कांग्रेस अध्‍यक्ष का नया अंदाज, नजर आए बैलगाड़ी-साइकिल पर सवार
चुनाव प्रचार में कांग्रेस अध्‍यक्ष का नया अंदाज, नजर आए बैलगाड़ी-साइकिल पर सवार

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटी तमाम राजनीतिक पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। इसी क्रम में सोमवार को कोलार में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का नया अंदाज देखने को मिला।

कोलार जिले के मालूर में जनता ने उनका स्‍वागत गर्मजोशी के साथ किया। राज्‍य के कोने कोने में जारी चुनाव प्रचार के दौरान साइकिल पर सवार हो राहुल ने देश में ईंधन की बढ़ी कीमत के खिलाफ आवाज बुलंद की।

ईंधन की बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्‍यक्ष के साथ कोलार की जनता विशेषकर महिलाओं की भारी संख्‍या नजर आयी।

कोलार में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को अपने कम उम्र के प्रशंसकों से भी मिलने का अवसर मिला।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी दौर के प्रचार के लिए आज से राज्य के दौरे पर हैं। इस क्रम में वे कोलार और बेंगलुरु ग्रामीण जिलों में नजर आए। कोलार जिले के मालूर में रेलवे सर्कल से थिएटर सर्किल तक पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ मार्च हुआ। बेंगलुरु ग्रामीण जिले में होसाकोटे डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में नुक्कड़ सभा में भी उन्‍होंने हिस्‍सा लिया।

chat bot
आपका साथी