भारतीय दूतावास ने कहा- रणनीतिक साझीदारी का उदाहरण है राफेल का भारत आना

विमान सौदे को लेकर कांग्रेस के आक्रामक रुख के बीच तीन राफेल विमान भारत पहुंचे हैं।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 12:18 AM (IST)
भारतीय दूतावास ने कहा- रणनीतिक साझीदारी का उदाहरण है राफेल का भारत आना
भारतीय दूतावास ने कहा- रणनीतिक साझीदारी का उदाहरण है राफेल का भारत आना

नई दिल्ली [प्रेट्र]। राफेल लड़ाकू जेट के चार दिवसीय दौरे को फ्रांसीसी दूतावास ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच रणनीतिक साझीदारी की प्रगाढ़ता और भरोसे का एक और उदाहरण करार दिया है। विमान सौदे को लेकर कांग्रेस के आक्रामक रुख के बीच तीन राफेल विमान भारत पहुंचे हैं। आगरा और ग्वालियर में भारतीय वायुसेना के पायलट अभ्यास में इस विमान का प्रशिक्षण लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 100 फ्रेंच एविएटर, एक एटलस ए-400 एम सैन्य परिवहन विमान, एक सी-35 रिफ्यूलिंग विमान और एक एयरबस ए-310 कार्गो विमान को राफेल विमानों के साथ चार दिनों के लिये भारत लाया गया है।

फ्रांसीसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि फ्रांसीसी और भारतीय वायु सेनाओं के बीच संयुक्त उड़ानें और आदान-प्रदान फ्रांसीसी दल के चार दिवसीय दौरे के हिस्से के रूप में आयोजित किए जाएंगे। दूतावास ने कहा है, 'भारत में यह मिशन भारत-फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की प्रगाढ़ता और हमारे सशस्त्र बलों के बीच संबंधों में व्याप्त भरोसे का एक और उदाहरण है। दोनों देश इस साल अपनी रणनीतिक साझेदारी की बीसवीं सालगिरह मना रहे हैं।'  

chat bot
आपका साथी