पायलट ने कहा- किसी एक को नीचे उतरना पड़ेगा, तो प्लेन से उतरने लगे अटल

सभी लोग 12 सीटों वाले हवाई जहाज में बैठ गए, लेकिन वजन अधिक हो जाने के कारण पायलट ने कहा कि एक व्यक्ति को उतरना पड़ेगा। इसी इसी बीच वाजपेयी जी हवाई जहाज से उतरने लगे।

By Edited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 11:10 AM (IST)
पायलट ने कहा- किसी एक को नीचे उतरना पड़ेगा, तो प्लेन से उतरने लगे अटल
पायलट ने कहा- किसी एक को नीचे उतरना पड़ेगा, तो प्लेन से उतरने लगे अटल

नई दिल्ली (स्वदेश कुमार)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कितने सहज और सरल थे, इसका अंदाजा 26 साल पहले आगरा में घटित एक घटना से लगाया जा सकता है। इसके प्रत्यक्षदर्शी हैं भाजपा नेता और नगर निगम शाहदरा दक्षिणी जोन के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल। उनके मुताबिक, एक दफा हवाई जहाज में क्षमता से एक शख्स अधिक हो गए, तो अटल खुद हवाई जहाज से उतरने लगे थे।

सहज-सरल थे अटल
श्याम सुंदर अग्रवाल की मानें तो अटजी बेहद सरल होने के साथ सहज स्वभाव के भी थे। हुआ यूं कि 1992 में आगरा में विधानसभा चुनाव हो रहे थे। इसके लिए वाजपेयी की एक जनसभा वहां आयोजित की गई थी। इसमें दिल्ली के पत्रकारों को लेकर पहुंचने की जिम्मेदारी श्याम सुंदर अग्रवाल की थी। वे नौ पत्रकारों को लेकर सड़क मार्ग से आगरा पहुंच गए।

पायलट ने कहा कि एक व्यक्ति को उतरना पड़ेगा

यहां जनसभा के बाद सभी पत्रकारों को अटल के साथ ही हवाई जहाज से दिल्ली लौटना था। जनसभा खत्म होने के बाद अग्रवाल पत्रकारों को लेकर हवाई अड्डे पहुंच गए। यहां अटल जी भी अपने निजी सचिव के साथ पहुंचे। उन्होंने सभी पत्रकारों से एक-एक कर मुलाकात की। उनसे पूछा कि आपने कुछ खाया या नहीं। इसके बाद सभी लोग 12 सीटों वाले हवाई जहाज में बैठ गए, लेकिन वजन अधिक हो जाने के कारण पायलट ने कहा कि एक व्यक्ति को उतरना पड़ेगा।

वाजपेयी जी भी हवाई जहाज से उतरने लगे

इतना सुनते ही श्याम सुंदर अग्रवाल नीचे उतरने लगे। इस पर पत्रकारों ने कहा कि वे भी अग्रवाल के साथ सड़क मार्ग से चले जाएंगे, लेकिन इसी बीच वाजपेयी हवाई जहाज से उतरने लगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग सड़क मार्ग से ही चलते हैं। यह देख पायलट ने थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने सौ लीटर ईंधन को कम करवाया। इसके बाद सभी लोगों ने उड़ान भरी।

यह भी पढ़ेंः अटल का क्यों था 'बहादुरा' से इतना लगाव, अब दोनों ही एक-दूजे के बिना अधूरे

chat bot
आपका साथी