Maharashtra: नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की मांगी अनुमति

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। दोनों नेताओं ने कल महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति मांगी है। बता दें कि 30 जून को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 02:10 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 02:10 PM (IST)
Maharashtra: नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की मांगी अनुमति
नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने मांगी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की इजाजत

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में सत्ता की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को विधासनभा का विशेष सत्र बुलाया है। राज्यपाल ने कल फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है। हालांकि ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की गई है।

शिवसेना ने राज्यपाल के आदेश को सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी है। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की याचिका को स्वीकार कर लिया है। अब फ्लोर टेस्ट को लेकर शाम पांच बजे सुनवाई होगी। इसी बीच, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दोनों नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से कल होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति मांगी है। नवाब और अनिल फ्लोर टेस्ट में मतदान करना चाहते हैं।

एमएलसी चुनाव में नहीं डाल पाए थे वोट

इससे पहले एनसीपी नेताओं ने एमएलसी चुनाव में वोट डालने की अनुमति मांगी थी। हालांकि देश की सबसे बड़ी अदालत ने उस वक्त भी नवाब और अनिल को राहत नहीं दी थी। बांबे हाईकोर्ट ने भी इन दोनों नेताओं की याचिका को खारिज कर दिया था।

NCP leaders Nawab Malik and Anil Deshmukh, who are lodged in jail, move Supreme Court seeking permission to attend the floor test in Maharashtra tomorrow.

Supreme Court agrees to hear their plea today evening.

(file pics) pic.twitter.com/0YC0cClLPh

— ANI (@ANI) June 29, 2022

न्यायिक हिरासत में हैं अनिल और नवाब

नवाब मलिक और अनिल देशमुख न्यायिक हिरासत में है। इन दोनों को ईडी ने गिरफ्तार किया था। दोनों नेताओं ने 10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में भी वोटिंग की अनुमति मांगी थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी