राफेल सौदे में फंसे मोदी पूरे देश को बना रहे चौकीदार : राहुल

कर्नाटक में राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा पकड़े जाने से पहले केवल नरेंद्र मोदी चौकीदार थे। चोर पकड़ा गया। पूरा देश जानता है कि चौकीदार चोर है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 06:41 AM (IST)
राफेल सौदे में फंसे मोदी पूरे देश को बना रहे चौकीदार : राहुल
राफेल सौदे में फंसे मोदी पूरे देश को बना रहे चौकीदार : राहुल

कलबुर्गी (कर्नाटक), प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौकीदार प्रचार पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में 'पकड़े' जाने के बाद प्रधानमंत्री पूरे देश को चौकीदार में बदलने का प्रयास कर रहे हैं। मोदी के 'मैं भी चौकीदार हूं' पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, 'चौकीदार चोरी करते पकड़ा गया है। और चूंकि पकड़ा गया है इसलिए वह कह रहा है कि पूरा हिंदुस्तान चौकीदार है। लेकिन इससे पहले हिंदुस्तान चौकीदार नहीं था।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के 'मैं भी चौकीदार हूं' प्रचार अभियान के एक दिन बाद हमला बढ़ा दिया है। इस अभियान में मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर नाम के पहले चौकीदार लिखना शुरू कर दिया है। मोदी का ट्विटर अकाउंट प्रोफाइल 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' के रूप में पहचाना जाता है। ऐसा ही दूसरे भाजपा नेताओं ने भी किया है। यह अभियान राहुल के 'चौकीदार चोर है' व्यंग्य का जवाब है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तर कर्नाटक में विधानसभा क्षेत्र में राहुल ने कहा, 'पकड़े जाने से पहले केवल नरेंद्र मोदी चौकीदार थे। चोर पकड़ा गया। पूरा देश जानता है कि चौकीदार चोर है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने भीड़ से कहा, 'आपने कहा - चौकीदार चोर है। लेकिन एक दिन पहले नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को चौकीदार में बदलने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाइए क्या आपको याद है? उन्होंने कभी नहीं कहा था कि पूरे हिंदुस्तान को चौकीदार बनाइए?'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने कहा था कि लोग उन्हें प्रधानमंत्री बनाएं और वह चौकीदार बने रहेंगे। 'किसकी चौकीदारी उन्होंने की? उन्होंने अनिल अंबानी की चौकीदारी की या नहीं? मेहुल चोकसी, नीवर मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या की चौकीदारी उन्होंने की।'

कर्नाटक से चुनाव लड़ने का आमंत्रण
कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को राज्य से लोकसभा चुनाव लड़ने आमंत्रण दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कर्नाटक से उनके खड़े होने पूरे दक्षिण भारत में पार्टी की स्थिति में सुधार होगा।

chat bot
आपका साथी