सेना के खिलाफ बोलने वालों पर भड़के जितेंद्र सिंह, कहा- अगर इतने परेशान हैं, तो अपनी सुरक्षा सरेंडर करें

जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह उनके लिए शर्म की बात है जो अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए सेना और सुरक्षाबलों का पूरा फायदा उठाने के बाद उसके खिलाफ बोलते हैं।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 07:22 AM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 07:22 AM (IST)
सेना के खिलाफ बोलने वालों पर भड़के जितेंद्र सिंह, कहा- अगर इतने परेशान हैं, तो अपनी सुरक्षा सरेंडर करें
सेना के खिलाफ बोलने वालों पर भड़के जितेंद्र सिंह, कहा- अगर इतने परेशान हैं, तो अपनी सुरक्षा सरेंडर करें

जम्मू (राज्य ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा घेरे में रहकर सेना के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों को प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि अगर वे सुरक्षाबलों से इतने परेशान हैं, तो अपनी सुरक्षा सरेंडर कर बयानबाजी करें। जितेंद्र सिंह रविवार को जम्मू में विचार व्यक्त कर रहे थे। कश्मीर में पांच आतंकियों के मारे जाने पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि सेना आतंकवाद से निपटने में सराहनीय भूमिका निभा रही है। यह उनके लिए शर्म की बात है जो अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सेना और सुरक्षाबलों का पूरा फायदा उठाने के बाद उसके खिलाफ बोलते हैं।

उन्होंने कहा कि सेना व सुरक्षाबलों के जवान अपनी जान को जोखिम में डालकर कश्मीर में आतंकवाद से लड़ रहे हैं। देशवासियों को इन वीरों पर गर्व है। किसी का नाम लिए बिना जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर में सेना कितनी कुर्बानियां दे रही हैं, यह वे लोग समझ नहीं सकते जो ट्विटर पर बयानबाजी करने के साथ अपने ड्राइंग रूम से प्रेस रिलीज जारी करते हैं। ऐसे लोग सुरक्षा के घेरे में रहने और घूमने के बाद सुरक्षाबलों के खिलाफ बोलकर अपने स्वार्थी राजनीतिक एजेंडा को पूरा करने की कोशिश करते हैं।

chat bot
आपका साथी