पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर PM Modi को लिखा गया पत्र

पत्र में पाकिस्तान स्थित पंजाब के नरोवाल इलाके में एतिहासिक गुरु नानक महल को नुकसान पहुंचाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए लिखा गया कि प्रधानमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करें।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 09:41 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 09:41 PM (IST)
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर PM Modi को लिखा गया पत्र
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर PM Modi को लिखा गया पत्र

जम्मू, राज्य ब्यूरो। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है।

खन्ना ने पाकिस्तान स्थित पंजाब के नरोवाल इलाके में एतिहासिक गुरु नानक महल को नुकसान पहुंचाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करें। शरारती तत्वों ने इस धार्मिक स्थल के दरवाजे और खिड़कियां उखाड़ने के साथ उसे नुकसान भी पहुंचाया है। कुछ लोग इस महल के बेशकीमती लकड़ी के सामान को उखाड़ कर बेच रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।

पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक ऐसी घटनाओं से डरे हुए हैं। ऐसे हालात में केंद्र सरकार, पाकिस्तान पर पूरा दबाव बनाएं ताकि वहां धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पड़ोसी देश में हिन्दुओं और सिखों के धार्मिक स्थलों का संरक्षण बहुत जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले में केंद्र सरकार जल्द कार्रवाई करेगी। अविनाश राय खन्ना पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा निरंतर उठाते रहते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी