आंध्र प्रदेश: नहीं जंचा तीन राजधानी बनाने का आइडिया, CM के विरोध में प्रदर्शन जारी

मुख्‍यमंत्री रेड्डी के तीन राजधानियों वाले आइडिया के खिलाफ अमरावती के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 01:15 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 01:15 PM (IST)
आंध्र प्रदेश: नहीं जंचा तीन राजधानी बनाने का आइडिया, CM के विरोध में प्रदर्शन जारी
आंध्र प्रदेश: नहीं जंचा तीन राजधानी बनाने का आइडिया, CM के विरोध में प्रदर्शन जारी

अमरावती, एएनआइ। मुख्‍यमंत्री वाइएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) की तीन राजधानियों की पेशकश पर राज्‍यभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को अमरावती (Amravati) के वेलगापुडी (Velgapudy)  गांव में किसानों का प्रदर्शन जारी है।

स्‍थानीय निवासी ने मुख्‍यमंत्री की पेशकश पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आप हाई कोर्ट को कुरनूल ले जाओगे और विशाखापत्‍तनम को राजधानी बनाना है। क्‍या हम बेवकूफ हैं? किसान कहां जाएंगे।’

अमरावती के गांव में महिलाएं, वरिष्‍ठ जन समेत तमाम ग्रामीण निवासी शुक्रवार को दूसरे दिन भी धरना पर बैठे रहे। इलाके में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया और कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा भी लागू कर दिया गया। इस बीच सरकार के अधिकारियों ने बताया कि तीन राजधानियों के गठन का फैसला एक्‍सपर्ट कमिटी के अध्‍ययन के बाद ही आएगा। इस कमिटी का गठन प्रस्‍ताव के अध्‍ययन कर रिपोर्ट बनाने और पेश करने के लिए किया गया है।

बता दें कि मुख्‍यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश की राजधानियों में अब करनूल, विशाखापट्टनम और अमरावती शामिल करने की पेशकश की है। उनके अनुसार, राज्य की अलग-अलग तीन राजधानियों से सरकार, विधानसभा और न्याय प्रक्रिया चलाई जाएगी। अभी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद है।

यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर बोले ओवैसी, कहा- करेंगे पुरजोर विरोध लेकिन पुलिस की अनुमति के बाद

यह भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर पर आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रशेखर राव और तेलंगाना पुलिस को सराहा

chat bot
आपका साथी