Move to Jagran APP

Pawan Singh : कैसे बढ़ेगा रोजगार? पवन सिंह ने वचन पत्र में बताया सबकुछ, BJP के एक्शन पर भी दिया रिएक्शन

भाजपा से निकाले जाने के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच उन्होंने काराकाट के लिए एक वचन पत्र भी जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है कि वह सांसद बनने के बाद काराकाट में क्या क्या करेंगे। अपने वचन पत्र में पवन सिंह ने यह भी बताया है कि वह रोजगार बढ़ाने के लिए क्या करेंगे।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Published: Thu, 23 May 2024 10:29 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 10:29 AM (IST)
पवन सिंह ने जारी किया वचन पत्र

डिजिटल डेस्क, पटना। Pawan Singh भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कारकाट सीट से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर गए हैं। एक दिन पहले उन्हें बगावती तेवर के लिए भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। अब उन्होंने काराकाट के लिए वचन पत्र भी जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने तमाम मुद्दों का ध्यान रखा है। 

रोजगार को लेकर पवन सिंह ने अपने वचन पत्र में कहा है कि आईटी पार्क बनाएंगे, जिससे रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि फिल्म इंडस्ट्रीज का निर्माण करेंगे, कलाकारों को उचित सम्मान मिलेगा।डालमियानगर में बंद पड़ी हुई फैक्ट्रियां का पुनः संचालन एवं नए उद्योगों का विस्तार किया जाएगा। एम्स की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा। यह सारी बातें पवन सिंह ने अपने वचन पत्र में कही हैं। 

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन के विरुद्ध दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

बीजेपी के एक्शन पर पवन सिंह की ये रही प्रतिक्रिया

Bihar Politics इस कार्रवाई पर पवन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था, कृष्ण और पांडव के होते हुये, चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था। आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है, लेकिन जनता उसके साथ है।

उल्लेखनीय है कि पवन को पार्टी ने पहले बंगाल में आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उनके गानों को लेकर विरोध शुरू होने पर पवन ने वहां से चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया था। उसके बाद उन्होंने काराकाट का रुख किया, जहां से राजग के बैनर तले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं।

मतदाताओं के बीच यह भ्रम फैल रहा था

Bihar News पवन के काराकाट से चुनाव लड़ने के कारण वर्ग विशेष के मतदाताओं के बीच यह भ्रम फैल रहा था कि पवन विजयी होंगे तो भाजपा की जीत होगी।

ऐसे तमाम प्रयासों पर अंकुश लगाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह कार्रवाई की। इससे पहले पवन सिंह को मनाने का प्रयास किया गया। वे नहीं माने तो बुधवार को उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.