भाजपा नेताओं का एक कुत्ता भी देश की आजादी के लिए 'शहीद' नहीं हुआः खड़गे

कांग्रेस नेता ने गुरुवार को कहा कि आरएसएस और भाजपा नेताओं के घर का एक कुत्ता भी देश की आजादी के लिए शहीद नहीं हुआ था।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 02:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 02:06 PM (IST)
भाजपा नेताओं का एक कुत्ता भी देश की आजादी के लिए 'शहीद' नहीं हुआः खड़गे
भाजपा नेताओं का एक कुत्ता भी देश की आजादी के लिए 'शहीद' नहीं हुआः खड़गे
 फैजपुर (महाराष्ट्र), प्रेट्र। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक साल बाद फिर से स्वतंत्रता संघर्ष को लेकर अपनी पुरानी टिप्पणी दोहराई है। एक साल पहले उनकी ऐसी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें झिड़की लगाई थी। कांग्रेस नेता ने गुरुवार को कहा कि आरएसएस और भाजपा नेताओं के घर का एक कुत्ता भी देश की आजादी के लिए 'शहीद' नहीं हुआ था।

एआइसीसी के महासचिव महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'हमने (कांग्रेस) देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है और त्याग किया है। इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दी।

राजीव गांधी ने भी देश के लिए जान दी। बताएं क्या भाजपा, आरएसएस के किसी नेता के घर से एक कुत्ता भी देश की आजादी के लिए मरने निकला था? बताएं कि आपका कौन सा आदमी देश की आजादी के लिए जेल गया।' पिछले वर्ष फरवरी में मोदी ने खड़गे को इसी तरह की टिप्पणी के लिए फटकार लगाई थी।

chat bot
आपका साथी