सात करोड़ से ज्यादा पाठकों के साथ दैनिक जागरण फिर लोकप्रियता के शिखर पर

मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल (एमआरयूसी) ने 2019 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए आइआरएस के आंकड़े जारी किए हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 07:50 AM (IST)
सात करोड़ से ज्यादा पाठकों के साथ दैनिक जागरण फिर लोकप्रियता के शिखर पर
सात करोड़ से ज्यादा पाठकों के साथ दैनिक जागरण फिर लोकप्रियता के शिखर पर

जेएनएन, नई दिल्ली। पाठकों के भरोसे पर लगातार खरा उतरते हुए दैनिक जागरण ने फिर खुद को देश का शीर्ष समाचार पत्र साबित किया है। 'इंडियन रीडरशिप सर्वे' (आइआरएस) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, सात करोड़ से ज्यादा पाठकों के साथ दैनिक जागरण की लोकप्रियता और साख मजबूत बनी हुई है।

एमआरयूसी ने जारी किए आंकड़े

मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल (एमआरयूसी) ने 2019 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए आइआरएस के आंकड़े जारी किए हैं।

दैनिक जागरण की लोकप्रियता और साख मजबूत

एमआरयूसी के अनुसार, तीसरी तिमाही में शहरी पाठकों में अखबार की पहुंच 52 फीसद पर कायम है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में यह आंकड़ा 31 फीसद हो गया है। पाठकों के भरोसे के दम पर ही पिछले साल दैनिक जागरण को 'दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ न्यूज ब्रांड' का खिताब भी मिला था।

सटीक जानकारी के बदौलत दैनिक जागरण ने बनाई एक अलग पहचान

विश्वसनीयता, सटीक जानकारी और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले अपने अभियानों की बदौलत दैनिक जागरण ने एक अलग पहचान बनाई है। सात करोड़ पाठकों के साथ ने इस पहचान को और मजबूती दी है।

chat bot
आपका साथी