बढ़ेगी टी-72 टैंकों की ताकत, डीएसी ने 1,000 इंजनों की खरीद को दी मंजूरी

रक्षा खरीद समिति (डीएसी) ने मंगलवार को टी-72 टैंकों के लिए 1,000 इंजनों की खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी। इस पर करीब 2,300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

By Arti YadavEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 10:10 AM (IST)
बढ़ेगी टी-72 टैंकों की ताकत, डीएसी ने 1,000 इंजनों की खरीद को दी मंजूरी
बढ़ेगी टी-72 टैंकों की ताकत, डीएसी ने 1,000 इंजनों की खरीद को दी मंजूरी

नई दिल्ली (प्रेट्र)। रक्षा खरीद समिति (डीएसी) ने मंगलवार को टी-72 टैंकों के लिए 1,000 इंजनों की खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी। इस पर करीब 2,300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि इन इंजनों की खरीद से टी-72 टैंकों की गतिशीलता, फुर्ती और गति में इजाफा होगा और युद्ध क्षेत्र में वे और ज्यादा प्रभावशाली साबित होंगे। ज्यादातर इंजनों को तकनीक हस्तांतरण के तहत ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज बोर्ड द्वारा बनाया जाएगा। इसके अलावा डीएसी ने रक्षा खरीद प्रक्रिया-16 में कई बदलावों को मंजूरी प्रदान कर दी।  मंत्रालय ने बताया कि टी-72 टैंकों में लगाए जाने वाले 1,000 बीएचपी के 1,000 इंजनों की खरीद को मंजूरी दी गई है. इस पर तकरीबन 2300 करोड़ रूपये की लागत आएगी

इसमें पिछले कांट्रेक्ट की अंतिम आपूर्ति की वारंटी खत्म होने की तारीख के बाद रिपीट ऑर्डर कार्यान्वित करने की अवधि को पांच वर्ष सीमित करना शामिल है। रिपीट ऑर्डर के प्रावधान में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) जैसे अन्य संगठनों की खरीद को भी शामिल कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी