एक साथ लोगों से नफरत और विकास करने की बातें हैं बकवास: राहुल गांधी

वायनाड सांसद राहुल गांधी ने एक साइसं लैब का उद्घाटन किया और कहा कि अन्‍य लोगों से नफरत के बजाए उनके आइडियाज पर विचार करना चाहिए तभी विकास संभव है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 02:09 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 02:09 PM (IST)
एक साथ लोगों से नफरत और विकास करने की बातें हैं बकवास: राहुल गांधी
एक साथ लोगों से नफरत और विकास करने की बातें हैं बकवास: राहुल गांधी

मलाप्‍पुरम, एएनआइ। देश में आजकल यह फैशन है कि आप लोगों से नफरत कर सकते हैं और साथ ही वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ सकते हैं, विकास कर सकते हैं। यह बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कही।

GHSS कारुवराकुंदु में नए ब्‍लॉक के उद्घाटन के मौके पर उन्‍होंने कहा, ‘हम साइंस लैंब का उद्घाटन कर रहे हैं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि विज्ञान के मायने क्‍या हैं और किस तरह कोई इसे पढ़ने की शुरुआत करता है। विज्ञान के बारे में पहली महत्‍वपूर्ण बात है कि आपको अपना दिमाग खुला रखना होगा। मतलब आपको दूसरे लोगों को सुनना पड़ेगा, आपको दूसरे लोगों की आइडियाज, दूसरों की संस्‍कृति, धर्म, भाषा का सम्‍मान करना होगा।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘अभी देश में यह फैशन है कि आप लोगों से नफरत के साथ आगे विकास कर सकते हैं। यह पूरी तरह मूर्खतापूर्ण रवैया और बकवास है। आप विकास तब ही कर सकते हैं जब दूसरे लोगों के आइडियाज का भी आप सम्‍मान करेंगे और इसपर विचार करेंगे और यह नैचुरल है।’

कांग्रेस नेता अंग्रेजी में बोल रहे थे और उनके संवादों का अनुवाद मलयलाम में किया जा रहा था। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चा अपने आस-पास की दुनिया के बारे में जानने को लेकर हमेशा इच्‍छुक रहता है।

उन्‍होंने कहा, ‘आपको कभी ऐसा बच्‍चा नहीं मिलेगा जो नफरत से भरा हो।’ दर्शकों की ओर से मिल रहे प्रोत्‍साहन के बीच कांग्रेस नेता ने आग्रह किया कि यह कोई मुद्दा नहीं है कि वे कौन सा प्रोफेशन चुनते हैं, लेकिन वे अपने भीतर के वैज्ञानिक को गुस्‍से और नफरत से कभी नहीं मारेंगे।’

उन्‍होंने कहा, ‘अन्‍य लोगों के विचार का सम्‍मान करें, उसकी सराहना करें और यही विज्ञान की नींव है।’ वायनाड सांसद ने वादा किया कि उनके सीमित ‘MPLAD’ फंड के बावजूद वे जितना कर सकते हैं उतनी मदद करेंगे।

अंत में सांसद राहुल गांधी ने अनुवादक सफा से हाथ मिलाया और उपहार में चॉकलेट दिए।

chat bot
आपका साथी