काफिले पर हुए हमले पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, इस तरह से हमला, ऐसा लगा जैसे हम अपने देश में नहीं हैं

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पत्थराव किया गया उन्हें भी चोट लगी है।हमले के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 03:44 PM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 03:44 PM (IST)
काफिले पर हुए हमले पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, इस तरह से हमला, ऐसा लगा जैसे हम अपने देश में नहीं हैं
बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पत्थराव किया गया

राज्य ब्यूरो, कोलकता। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन डायमंड हार्बर जाते समय उनकी गाड़ी समेत काफिले में शामिल भाजपा के एक दर्जन से अधिक नेताओं के वाहनों पर हुए हमले की भाजपा ने कड़ी निंदा ही नहीं कि बल्कि कहा कि जिस तरह से तृणमूल के गुंडे लाठी-डंडे, पत्थरों और कोल्ड ड्रिंक्स के बोतलों से हमलेे कर रहे थे ऐसा लगा कि किसी दूसरे देश में हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पत्थराव किया गया, उन्हें भी चोट लगी है।

हमले के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं। डायमंड हार्बर में भाजपा नेताओं के वाहन पर हाथ में तृणमूल के झंडे व डंडे लिए लोगों ने हमला बोल दिया। वह दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को अवरुद्ध करने का भी प्रयास किया जहां से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था।

जेपी नड्डा बोले, बच गया क्‍योंकि मेरी गाड़ी बुलेटप्रूफ थी

गुरुवार को अपने काफिले पर हुए हमले के बाद डायमंड हार्बर पहुंचकर सभा मंच से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसी तरह हुंकार भरी। उन्होंने कहा-'मैं मां काली की कृपा से यहां पहुंचा हूं। हमारे काफिले की किसी भी गाड़ी को बख्शा नहीं गया। पथराव में पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय व मुकुल राय को चोट लगी है। मैं इसलिए सुरक्षित रहा क्योंकि मेरी गाड़ी बुलेटप्रूफ थी।

chat bot
आपका साथी