Andhra Pradesh News: YSRCP सांसद ने वीडियो को बताया ' एडिटेड', लैब टेस्ट की रखी मांग

तेलुगू देसम पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो एडिटेड था। वीडियो को लैब टेस्टिंग के लिए भेजा दिया गया। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि वीडियो सही है या नकली। YSRCP सांसद का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 05 Aug 2022 11:01 AM (IST) Updated:Fri, 05 Aug 2022 11:01 AM (IST)
Andhra Pradesh News: YSRCP सांसद ने  वीडियो को बताया ' एडिटेड',  लैब टेस्ट की रखी मांग
YSRCP सांसद ने वीडियो को बताया ' एडिटेड'

विजयवाड़ा, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के एक सांसद पर न्यूड वीडियो काल का आरोप लगा है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो चुका है। इस वीडियो को टेस्टिंग के लिए भेजा जा चुका है जिससे इसके रियल या फेक होने की वास्तविक बात सामने आएगी।  हालांकि युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (Yuvajana Sramika Rythu Congress Party) के सांसद कुरुवा गोरांतला माधव (Kuruva Gorantla Madhav) ने इस वीडियो को गलत करार दिया है।

एडिटेड है वीडियो- YSRCP सांसद 

अज्ञात महिला से न्यूड वीडियो काल के आरोपों को नकारते हुए  युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के सांसद कुरुवा गोरांतला माधव  ने वीडियो को एडिटेड बताया और  लैब टेस्ट की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस टेस्ट से वीडियो की हकीकत का पता चलेगा।

लीक करने वाले का पता नहीं , लैब टेस्ट के लिए भेजा गया वीडियो

तेलुगू देसम पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो एडिटेड था।  वीडियो को लैब टेस्टिंग के लिए भेजा दिया गया। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि वीडियो सही है या नकली।  YSRCP सांसद का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि इसे लीक किसने किया। वीडियो में एक काल पर महिला के साथ सांसद बगैर शर्ट पहने आपत्तिजनक हरकत करते दिख रहे हैं। 

राज्य के मुख्यमंत्री वाइएस जगन मोहन रेड्डी  के सलाहकार सज्जला राम कृष्ण ने कहा,  YSRCP सांसद गोरांतला माधव की जांच हो रही है कि यह वीडियो रियल है या फेक। यदि टेस्ट के नतीजों में वीडियो सही साबित होता है तो सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

गोरांतला माधव आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। सांसद ने 4 अगस्त को बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम डिपार्टमेंट और एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दावा किया है कि TDP ने न्यूड वीडियो में उनका चेहरा लगा दिया है ताकि उनकी छवि खराब हो जाए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी TDP उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं।

chat bot
आपका साथी