प्यार का तोहफा अनमोल

मां और संतान के रिश्ते से खूबसूरत रिश्ता नहींहै कोई। मां बच्चे की आंखें पढ़ना जानती है, उसका हर दर्द समेट लेती है अपने आंचल में। सही-गलत का फर्क सिखाती है। बच्चे की गल्तियों पर उसे सजा देना भी जानती है, ताकि संवार सके उसका भविष्य। इस मदर्स डे पर अपनी तैयारियां और इस खास दिन स्

By Edited By: Publish:Sat, 10 May 2014 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 10 May 2014 03:36 PM (IST)
प्यार का तोहफा अनमोल

मां और संतान के रिश्ते से खूबसूरत रिश्ता नहींहै कोई। मां बच्चे की आंखें पढ़ना जानती है, उसका हर दर्द समेट लेती है अपने आंचल में। सही-गलत का फर्क सिखाती है। बच्चे की गल्तियों पर उसे सजा देना भी जानती है, ताकि संवार सके उसका भविष्य। इस मदर्स डे पर अपनी तैयारियां और इस खास दिन से जुड़े अनुभव साझा कर रहे हैं कुछ सितारे-

सहेज कर रखा है वह लेटर जरीना वहाब

मदर्स डे पर मुझे अपने बेटे से हमेशा सरप्राइज मिलते हैं। कभी-कभी वह मुझे लंच या डिनर पर लेकर जाता है और मेरे लिए फूलों का खूबसूरत बुके लेता है। अच्छा लगता है, जब बच्चे आपकी खुशी का ख्याल रखते हैं। बतौर अभिभावक हम बच्चों से कीमती उपहारों की अपेक्षा नहीं करते। हम बस इतना चाहते हैं कि बच्चे हमें प्यार के बदले प्यार दें। मैं खुश हूं कि मेरा बेटा मुझे प्यार और सम्मान देता है। करीब 10-12 साल पहले की बात है। हम अमेरिका गए थे। मेरा बेटा एक पपी को एडॉप्ट करना चाहता था, पर मुझे कुत्ते पसंद नहीं थे। यह बात उसे पता थी, इसलिए उसने मुझे प्यारा सा भावनात्मक पत्र लिखा, जिसमें उसने आग्रह किया कि मैं उसे चीहुआहुआ लाकर दूं। मैंने बेटे को पपी लेकर दिया। उस पत्र का हर शब्द बेटे के मासूम प्यार में पगा था। मेरे लिए वह पत्र अनमोल पूंजी है। जब भी मैं वह पत्र पढ़ती हूं, आनंद से भर उठती हूं।

खुशियों का वादा है मेरा उपहार फैसल खान

मां मेरी जिंदगी हैं, उनके बिना मैं कुछ भी नहीं। आज भी वह मुझे अपने हाथ से खाना खिलाती हैं। जब तक मैं जागता हूं, तब तक वह भी जागती हैं। उनके बिना मैं एक भी पल नहीं रह सकता। इस मदर्स डे पर मैं उन्हें सरप्राइज डिनर के लिए बाहर ले जाउंगा। उन्हें हर खुशी देने का वादा ही है इस मदर्स डे पर उन्हें मेरा उपहार।

बेटे ने बनाई मेरे लिए पेंटिंग : पूनम ढिल्लन

मेरे बच्चे क्यूट ग्रीटिंग का‌र्ड्स व फूलों के साथ मुझे हमेशा सरप्राइज देते हैं। वे मुझे खुशी देने व स्पेशल फील कराने की हर संभव कोशिश करते हैं। अपने कॉलेज, मूवी प्रोग्राम या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए उनका जो वक्त होता है, उसमें से वह कटौती करके मदर्स डे पर पूरा समय मुझे देते हैं, मेरे चेहरे पर मुस्कहाट देखने के लिए। इससे मुझे कितनी खुशी मिलती है, यह मैं बयां नहींकर सकती। मेरे बेटे की पेंटिंग में रुचि है और वह बहुत खूबसूरत पेंटिंग बनाता है। पिछले दो सालों से मदर्स डे पर वह मुझे अपनी बनायी खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट कर रहा है, जिन्हें मैंने फ्रेम करवाया है। मुझे मिले तोहफों में बच्चों द्वारा अपने हाथ से तैयार किए गए ग्रीटिंग का‌र्ड्स व वे पेंटिंग्स सबसे बेहतरीन उपहार हैं। मदर्स डे हर मां के लिए के लिए खास है, क्योंकि इस दिन सभी बच्चे उन पर खूब प्यार लुटाते हैं और यह प्यार है सबसे अनमोल तोहफा।

chat bot
आपका साथी