Move to Jagran APP

IRCTC Thailand Tour Package: मई में बना लें थाईलैंड का प्लान आईआरसीटीसी के साथ, वो भी बजट में

थाईलैंड घूमने का सपना है लेकिन बजट के चलते बार- बार प्लान चौपट हो जाता है तो मई में बना सकते हैं आप इस खूबसूरत जगह को देखने का प्लान क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार मौका। जिसमें रहना खाना और घूमना है एकदम फ्री। चार दिनों की ये ट्रिप बिल्कुल बजट में है। जान लें यहां इसकी पूरी डिटेल्स।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Mon, 29 Apr 2024 07:14 AM (IST)
Hero Image
IRCTC Thailand Tour Package: आईआरसीटीसी के साथ करें थाईलैंड की सैर
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। IRCTC Thailand Tour Package: थाईलैंड बेहद खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन है, जहां घूमने का सपना लगभग हर घुमक्कड़ का होता है, लेकिन अगर आप अभी तक इस खूबसूरत जगह को नहीं देख पाए हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। मई में आप बना सकते हैं यहां का प्लान। वो भी बिल्कुल बजट में। जान लें पैकेज से जुड़ी हर एक जरूरी डिटेल्स। 

पैकेज का नाम- Treasures of Thailand ex Hyderabad

पैकेज की अवधि- 3 रात और 4 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- बैंकॉक, पटाया

मिलेंगी यह सुविधाएं

1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट पैकेज में मिलेगी।

2. रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।

3. ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 57,415 रुपये चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 49,040 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 49,040 रुपये का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 47,145 और बिना बेड के 42,120 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप थाईलैंड के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- अकसर ट्रेन में करते हैं सफर, तो क्या आप जानते हैं EMU, MEMU और DEMU ट्रेनों का मतलब?

Pic credit- freepik