Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकेले घूमने जा रहे हैं तो इन 10 बातों को जान लें

    By abhishek.tiwariEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 01:13 PM (IST)

    अकेले यात्रा के दौरान कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी होता है। आप भी सफर पर अकेले निकले हैं तो ध्‍यान से इसे पढ़ लें।

    अकेले घूमने जा रहे हैं तो इन 10 बातों को जान लें

    कम सामान लेकर चलें :

    यात्रा में कम से कम सामान लेकर चलें। एक भारी सूटकेस की जगह दो हल्के बैग लेना ज्यादा अच्छा रहता है। सामान इतना ही रखें, जो आप खुद अपने आप ही उठा सकें। अकेले सफर के दौरान सामान उठाने की समस्‍या सबसे बड़ी होती है इसलिए जितने कम बैग होंगे, उतनी टेंशन कम होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    बैग को ऐसे रखें सुरक्षित :

    बैग, सूटकेस आदि के ताले, हैंडल आदि पहले से ही ठीक करा ले। ट्रेन में जाते समय सेफ्टी चेन जरूर रखें, इस सेफ्टी चेंन से अपने सामान को अच्छी तरह से लॉक लगाकर सुरक्षित कर दें। सामान चोरी होने का खतरा हर समय बना रहता है, इसलिए सावधानी बरतें।

    यह जरूरी सामान भी हो साथ :

    ध्यान रखें यात्रा के दौरान टॉर्च, मोमबत्ती, माचिस, मच्छरों से बचाव के लिए क्रीम या अगरबत्ती, ताला व चेन आदि जरूरी है। यह छोटे सामान काफी काम के होते हैं। 

     

    होटल चुनते समय सावधानी :

    होटल चुनते समय बजट के साथ आसपास के माहौल का जरूर ध्यान रखें। पहले से ही होटल के बारे में पता कर के जाएं, यदि ऐसा संभव ना हो तो ठहरने से पहले आसपास के लोगों से होटल की साख के बारे में पता जरूर कर लें।

    सेफ्टी लॉक है जरूरी :

    होटल में रूम लेने के बाद अंदर कमरे में भी सतर्क रहें। होटल के कमरे में हमेशा अंदर से सेफ्टी लॉक लगाकर रखें। बिना पूछे दरवाजा न खोलें। बाहर जाते समय अपने सामान में ताला लगाकर अवश्य जाएं ।

     

    पैसों की देखरेख :

    कीमती सामान या नकदी कमरे में खुली छोड़ कर कभी मत जाएं। कमरे की सफाई अपने सामने ही करवाना अच्छा होता है।

    लिफ्ट कतई न लें : 

    सफर के दौरान अनजान शहर में किसी से भी लिफ्ट न लें और जरूरत पड़ने पर टैक्सी का इस्तेमाल करें या पब्लिक साधन जैसे बस, मेट्रो का इस्तेमाल करें।

     

    किसी परिचित का पता रखें :

    यदि उस स्थान पर या आस-पास कोई मित्र या परिचित रहता है, तो उनके फोन नंबर और घर का पता जरूर नोट कर लें । अत्यंत आवश्यक होने पर उनसे सहायता जरूर ले।

    निजी गाड़ी से जाएं तो रहें सावधान :

    समय रहते रेल बस या हवाई जहाज में रिजर्वेशन जरूर करा ले। निजी गाड़ी में यात्रा करने से बचें क्योकि रास्ते में गाड़ी खराब होने पर परेशानी हो सकती है। अपने वाहन से ही जाना जरूरी हो, तो दिन में सफर करें, जिससे गंतव्य स्थान पर रात होने से पहले ही आप पहुंच जाएं।