India Open 2023: वर्ल्ड चैंपियन को पीटकर कुनलावुत और यंग ने पहली बार जीता इंडिया ओपन 2023 का सिंगल्स खिताब

India Open 2023 इंडिया ओपन 2023 (India Open 2023) में पुरुष सिंगल्स का खिताब थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न ने जीता जबकि महिला सिंगल्स का टाइटल दक्षिण कोरिया की एन से यंग ने अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों ने पहली बार यह खास उपलब्धि अपने नाम की।

By AgencyEdited By: Publish:Sun, 22 Jan 2023 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2023 11:17 PM (IST)
India Open 2023: वर्ल्ड चैंपियन को पीटकर कुनलावुत और यंग ने पहली बार जीता इंडिया ओपन 2023 का सिंगल्स खिताब
India Open 2023 Badminton: kunlavut and an seyoung Champions

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। India Open 2023। इंडिया ओपन 2023 (India Open 2023) में पुरुष सिंगल्स का खिताब थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न ने जीता, जबकि महिला सिंगल्स का टाइटल दक्षिण कोरिया की एन से यंग ने अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों ने पहली बार यह खास उपलब्धि अपने नाम की।

फाइनल मैच में कुनलावुत ने दो बार के चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को 22-20, 10-21, 21-12 से हराया जबकि यंग ने फाइनल मैच में यामागुची को 15-21, 21-16, 21-12 से हरा दिया।

कुनलावुत और यंग ने पहली बार जीता इंडिया ओपन 2023 का सिंगल्स खिताब

दरअसल, इंडिया ओपन 2023 (India Open 2023) की इस प्रतियोगिता में पुरुष डबल्स का खिताब चाइना के लियांग वी केंग और वांग चांग की जोड़ी ने मलेशिया के आरोन चिया और शो वू यिक की जोड़ी को 14-21, 21-19, 21-18 के अंतर से हराकर अपने नाम किया।

महिला डबल्स का खिताब जापान की जोड़ी नामी मत्युयामा और चिहारु शिदा की जोड़ी ने बिना मैच खेले जीत लिया। दरअसल चीन की जोड़ी चेन किंग चेन और जिया यी फान को डायरिया हो गया था और उन्होंने वाकओवर दे दिया।

मिक्सड डबल्स टाइटल भी जापान की जोड़ी युता वातानाबे और अरिसा हिंगाशिनो के नाम रहा। फाइनल में इनका सामना चाइना की जोड़ी वांग यी ल्यू और हुआंग डोंग पिंग के साथ होना था, लेकिन वांग यी ल्यू बीमार हो गईं और इस जोड़ी ने भी वाक ओवर दे दिया। इंडिया ओपन फाइनल मैच देखने के लिए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे जबकि पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू भी वहां मौजूद रहे और उन्होंने कुनलावुत को मेडल प्रदान किया।

इस दौरान कुनलावुत ने कहा, ''विक्टर के खिलाफ मैंने आक्रामक खेल खेलने की रणनीति अपनाई जो काम कर गया। दूसरे सेट में हारने के दौरान मैं अपनी एनर्जी बचा रहा था और तीसरे सेट में मैंने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। विक्टर के खिलाफ यह मेरा अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच था। ''

वहीं पुरुष सिंगल्स की उपविजेता टीम की तरफ से विक्टर एक्सेलसन ने कहा, ''फाइनल मैच में कुनलावुत ने अच्छा खेल दिखाया और जीत का श्रेय उन्हें जाता है। मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन मेरा दिन नहीं था। अगले टूर्नामेंट में मैं फिर वापसी करूंगा।''

यह भी पढ़े:

Australian Open : सानिया मिर्जा और अन्ना दानीलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में बाहर

chat bot
आपका साथी