टावर पर चढ़ा सिरफिरा, फिल्मी अंदाज में खुदकशी की दी धमकी

सुंदरगढ़ के बड़गांव में एक सिरफिरा बीएसएनएल के टावर पर चढ़कर फिल्मी अंदाज में धमकी देने लगा ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद उसे वहां से नीचे उतारा गया।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 01:40 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 01:40 PM (IST)
टावर पर चढ़ा सिरफिरा, फिल्मी अंदाज में खुदकशी की दी धमकी
टावर पर चढ़ा सिरफिरा, फिल्मी अंदाज में खुदकशी की दी धमकी

बड़गांव, जेएनएन। सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव थाना अंतर्गत बरंगाकच्छार गांव में एक सिरफिरा बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर चढ़कर फिल्मी अंदाज में खुदकशी करने की धमकी देने लगा। सूचना मिलने पर लोग पहुंचे और नीचे उतरने को कहा। उसके नीचे नहीं आने पर पुलिस भी वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उसे नीचे उतारा गया। बरंगाकच्छार निवासी 26 वर्षीय सुशील शाह शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे पास के गांव में गया था। 

वहां कुछ लोग ताश खेल रहे थे। मामूली बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। फिर वह वहां से निकल गया। इसके बाद पास के मोबाइल टावर पर चढ़कर खुदकुशी कर लेने की चेतावनी देने लगा। करीब 40 फीट ऊपर चढ़े युवक को देख कर गांव के लोग वहां पहुंच गये। उनके कहने पर वह नहीं माना। फिर बड़गांव के सब इंस्पेक्टर रंजीत प्रधान, एपीआर कांस्टेबल के साथ वहां पहुंचा और किसी तरह उसे मनाने की कोशिश की गयी। करीब डेढ़ घंटे तक यहां हाई टेंशन ड्रामा चलता रहा। फिर किसी तरह उसे नीचे उतरा गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

जमीन विवाद में युवक पर चाकू से हमला

टाउन थाना अंतर्गत रानी बगीचा में गुरुवार की शाम जमीन विवाद को लेकर एक युवक ने अपने पड़ोसी पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर अवस्था में बुर्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर इसकी छानबीन में जुटी है। रानी बगीचा निवासी रमेश साबत का अपने पड़ोसी श्रीमंत धर उर्फ हेमंत के साथ जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। गुरुवार की रात को हेमंत बाइक से बाजार जा रहा था।

तभी रास्ते मे रमेश का साला सनोज सामंतराय स्कूटर से साथ आये और हेमंत की बाइक को ठोकर मार दी। इसी बीच सनोज ने जीजा से झगड़ा का बदला लेने की बात कहते हुए चाकू निकाला और हेमंत पर हमला कर दिया। हमले के बाद सनोज भागने लगा लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर टाउन पुलिस के हवाले कर दिया। हेमंत को पहले सुंदरगढ़ फिर बुर्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत नाजुक बतायी गई है। 

राउरकेला रेलवे स्टेशन के लिए सरकार की खास योजना, यात्रियों को मिलेगी इतनी सुविधायें

chat bot
आपका साथी