सुंदरगढ़ में अकुशल मजदूरों को अब 96.40 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे

महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी रोजगार (मनरेगा) योजना के तहत जिले में अकुशल श्रमिकों को 303.40 रुपये दैनिक वेतन दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 07:07 PM (IST)
सुंदरगढ़ में अकुशल मजदूरों को अब  96.40 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे
सुंदरगढ़ में अकुशल मजदूरों को अब 96.40 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे

जागरण संवाददाता, राउरकेला : महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी रोजगार (मनरेगा) योजना के तहत जिले में अकुशल श्रमिकों को 303.40 रुपये दैनिक वेतन दिया जाएगा। इससे पहले, दैनिक वेतन 209 रुपये था। अब, दैनिक वेतन 96,80 रुपये अतिरिक्त होगा। सुंदरगढ़ जिला खनिज संस्थान (डीएमएफ) फंड से अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाएगी।

जिला प्रशासन कोविड महामारी के मद्देनजर जिले के श्रमिकों और आम जनता की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए मनरेगा योजना के तहत और अधिक नौकरियों के लिए जोर दे रहा है। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के पंचायती राज और पेयजल विभाग को जिले में ग्रामीण श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। विभाग ने केंद्र को इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव की सिफारिश की। केंद्र सरकार की अनुमति से, जिले में मनरेगा लाभार्थियों को अब 96,40 रुपये का अतिरिक्त दैनिक वेतन मिलेगा।

वित्त वर्ष 2020-21 में प्रशासन ने मनरेगा के तहत एक करोड़ 93 लाख 316 कार्य दिवस का लक्ष्य रखा था। 28 अक्टूबर तक 83,82,733 कार्य दिवस पैदा किए गए हैं। इसलिए, प्रशासन शेष 59,33,583 कार्य दिवसों को प्राप्त करने के लिए काम कर रहा है। इस संबंध में, बढ़ी हुई मजदूरी के लिए डीएमएफ फंड से 57 करोड़ रुपये से अधिक प्रदान किए जाएंगे। बढ़ी हुई मजदूरी 29 अक्टूबर से सुंदरगढ़ जिले में लागू हो गई है।

सुंदरगढ़ जिला प्रशासन प्रवासी श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों को पर्याप्त रोजगार प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि सही समय पर मजदूरों को भुगतान कैसे किया जा सकता है। जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य मनरेगा योजना में रुचि रखने वाले सभी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना है।

chat bot
आपका साथी