बेंजामिन लाकड़ा हत्याकांड में तीन गए जेल

राजगांगपुर थाना अंतर्गत झगड़पुर निवासी बेंजामिन लाकड़ा की हत्या के आरो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:42 AM (IST)
बेंजामिन लाकड़ा हत्याकांड में तीन गए जेल
बेंजामिन लाकड़ा हत्याकांड में तीन गए जेल

संसू, राजगांगपुर : राजगांगपुर थाना अंतर्गत झगड़पुर निवासी बेंजामिन लाकड़ा की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसी गांव के सुप्रियान लाकड़ा, कामिल लाकड़ा एवं मैथिलीस लाकड़ा उर्फ बुधु को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया। जहां जमानत नामंजूर होने पर तीनों को जेल भेज दिया गया है।

वारदात की जांच में जुटी राजगांगपुर पुलिस ने शुक्रवार को राजगांगपुर थाना प्रभारी गोकुला चंद्र साहु की अगुआई में छापेमारी कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को कोर्ट चालान कर दिया। घटना के संबंध में राजगांगपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना 2017 की है। झगड़पुर गांव निवासी के साथ किसी बात को लेकर बेंजामिन लाकड़ा की कहासुनी हो गई थी। बाद में सुप्रियान को अकला पाकर एक दिन बेंजामिन कुल्हाड़ी से मारकर उसे अधमरा कर गांव से फरार हो गया था। सुप्रियांन के घर वालों ने बेंजामिन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस बेंजामिन को तलाश रही थी। मामले के कुछ महीने बाद बेंजामिन के घरवालों ने उसे समझौता करने उसे गांव बुलाए। लेकिन बेंजामिन डर के मारे गांव नहीं आया। 2017 से ही बेंजामिन फरार था । बार बार उसके मित्र एवं घरवालों द्वरा समझौता के लिए बुलाए जाने के बावजूद वह नहीं आया। इस बीच बेंजामिन ने हाईकोर्ट में जमानत ली लेकिन थाने मे सूचना देने तक नहीं आया। अकसर वह छिपकर गांव आता था। इस बीच बेंजामिन को जब लगा कि मामला शांत हो गया तो घटना से महज सात दिन पहले ही वह गांव में रहने आया था। वारदात के एक दिन पहले शराब के नशे में बेंजामिन ने सुप्रियान के बारे में कुछ कहा था जिसका पता सुप्रियान को लगा। इसके बाद एक जुलाई 2017 को सुप्रियांन अपने दो दोस्त कामिल लाकड़ा और मिथलिश लाकड़ा उर्फ बुधु के साथ बेंजामिन के पास पहुंचा तथा उसे उठाकर एक सुनसान जगह ले गए। वहां उसके गले में रस्सी डालकर उसे घसीटते हुए एकांत जगह पर लेकर लाठी से बुरी तरह पीट-पीट उसके पैर तोड़कर अधमरा कर दिया था। शाम के समय उधर से गुजर रहे एक लड़के की नजर बेंजामिन पर पड़ी और तत्काल इसकी जानकारी बेंजामिन के घर वालों को दी र्गइ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो बेंजामिन तड़प रहा था। उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान राउरकेला सरकारी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी