सीएए के खिलाफ बीरमित्रपुर में निकली रैली

नागरिकता संशोधन कानून सीएए एवं नेशनल रजिस्ट्रेशन आफ सिटीजन एनआरसी के खिलाफ शुक्रवार को बीरमित्रपुर में विशाल रैली निकाली गयी। कांग्रेस के साथ मुस्लिम एवं ईसाई तथा दलित संगठनों के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए एवं केन्द्र सरकार के इस फैसले की निदा की। सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रैली में शामिल लोग तहसील कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 06:23 AM (IST)
सीएए के खिलाफ बीरमित्रपुर में निकली रैली
सीएए के खिलाफ बीरमित्रपुर में निकली रैली

संवाद सूत्र, बीरमित्रपुर : नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) एवं नेशनल रजिस्ट्रेशन आफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ शुक्रवार को बीरमित्रपुर में विशाल रैली निकाली गयी। कांग्रेस के साथ मुस्लिम एवं ईसाई तथा दलित संगठनों के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए एवं केंद्र सरकार के इस फैसले की निदा की। सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रैली में शामिल लोग तहसील कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

शुक्रवार को आरसी चर्च में सभा के बाद चर्च से जुड़े लोग रैली के साथ बिरसामुंडा चौक पहुंचे। इसी तरह जीईएल चर्च से जुड़े लोग चर्च में एकत्र होने के बाद रैली के साथ बिरसा मुंडा चौक पहुंचे। बीरमित्रपुर जामा मस्जिद तथा आंबेडकर कमेटी से जुड़े सैकड़ों लोग रैली के रूप में निकलकर एक साथ हुए एवं भव्य रैली निकाल कर तहसील कार्यलय के लिए रवाना हुए। काला कानून वापस लो, धर्म के नाम देश को बांटना बंद करो, नो एनआरसी, नो सीएए, बेरोजगारों को नौकरी दो समेत अन्य नारे लगाए गए। रैली तहसीलदार कार्यालय पहुंची और वहां प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सीएए व एनआरसी को शीघ्र वापस लेने की मांग की गयी है। इसमें कहा गया है कि देश की आर्थिक प्रगति रुक गयी है। बेरोजगारी एवं महंगाई से लोग त्रस्त हैं।सरकार आम जनता की समस्या का हल न कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। रैली में पूर्व विधायक जार्ज तिर्की, रोहित जोसफ तिर्की, अंजुमन कमेटी के अबुल खैर, अब्दुल्ला खान, मो. नजीर के अलावा अंबेडकर कमेटी के सदस्य भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी