पीएलएफआइ ने बीरमित्रपुर में साटे पोस्टर

झारखंड-ओडिशा सीमा स्थित बीरमित्रपुर शहर में शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jul 2017 02:46 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jul 2017 02:46 AM (IST)
पीएलएफआइ ने बीरमित्रपुर में साटे पोस्टर
पीएलएफआइ ने बीरमित्रपुर में साटे पोस्टर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : झारखंड-ओडिशा सीमा स्थित बीरमित्रपुर शहर में शुक्रवार की रात को नक्सली संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) ने जोनल कमेटी के अर्जुन राणा के नाम पर तीन जगह पोस्टरबाजी की। इसमें बिसरा स्टोन लाइम लिमिटेड के अस्पताल का मुख्य द्वार, विधायक जार्ज तिर्की के कार्यालय की दीवार तथा चाइना टाउन में रेलवे लाइन के पास साहा होटल की दीवार शामिल है। पोस्टरों में पीएलएफआइ ¨जदाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, मजदूर किसान एक हो, ठेकेदार सावधान, गरीब शोषण बंद करो लिखा गया था। शनिवार सुबह इसकी सूचना मिलने पर पुलिस तीन जगहों से पोस्टर जब्त कर छानबीन में जुटी है। पुलिस का मानना है कि पोस्टर रात दो बजे से पहले चिपकाए गए। शहर में रात करीब दो बजे बारिश होने के कारण रेलवे स्टेशन के पास चिपकाया गया पोस्टर धुल गया था। घटना के बाद एसडीपीओ प्रकाश चंद्र पात्र की अगुवाई में थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले पर विमर्श कर संगठन से जुड़े लोगों की तलाश कर गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई है।

गौरतलब है कि पीएलएफआइ सदस्यों की गिरफ्तारी एवं पुलिस मुठभेड़ में प्रमुख सदस्यों की मौत के बाद इलाका शांत था। पीएलएफआइ के सदस्य अपना ठिकाना बीरमित्रपुर के बजाय नुआगांव के सीमावर्ती क्षेत्र में बनाए हुए थे। शुक्रवार की रात को पोस्टरबाजी से इलाके में फिर से नए सदस्य बनने तथा उनके सक्रिय होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

---------------------

पीएलएफआइ की पोस्टरबाजी के संबंध में एसपी को अवगत करा दिया गया है। पुराने सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में कुछ नए सदस्य बने हैं जो सक्रिय होना चाहते हैं। उनकी पहचान की जाएगी। इसके लिए जेल में बंद पुराने सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी। जनता भयमुक्त रहें इसकी जिम्मेदारी पुलिस की है। हर हाल में पीएलएफआइ का दमन किया जाएगा।

- प्रकाश चंद्र पात्र, एसडीपीओ, बीरमित्रपुर।

chat bot
आपका साथी