नन्हें नमाजियों ने मांगी कोरोना को देश से भगाने की दुआ

शहर में कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा के मौके पर लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 02:22 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:20 AM (IST)
नन्हें नमाजियों ने मांगी कोरोना को देश से भगाने की दुआ
नन्हें नमाजियों ने मांगी कोरोना को देश से भगाने की दुआ

संसू, बिसरा : शहर में कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा के मौके पर लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। लोग मस्जिद के तरफ रुख ना करते हुए अपने घरों पर ही रहकर बकरीद की नमाज अदा की तथा अमन-चैन की दुआ की। इस दौरान बच्चे कोरोना के भय से परे नए कपड़ों में घरों और छज्जों पर खड़े होकर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। शहदाब अली, रजवान अंसारी, राजीब अंसारी, लक्की अंसारी, जुनैद अंसारी समेत अन्य नन्हें नमाजियों ने नमाज पढ़ते हुए अल्लाह ताला से कोरोना महामारी को क्षेत्र, राज्य व देश से दूर भगाने की दुआ मांगी है। सभी ने परिवार दिगार से मुल्क में अमन व चैन की दुआ मांगी है। बच्चों को देखते हुए बड़े बुजुर्ग भी अल्लाह ताला से कोरोना से मुक्ति दिलाने की दुआ मांगते देखे गए।

chat bot
आपका साथी