ईब नदी बांध व जगन्नाथ जमीन पर आंदोलन की चेतावनी

सचेतन युवा वर्ग व हिन्दु एकता मंच की ओर से सुंदग शहर के विकास के ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 11:44 PM (IST)
ईब नदी बांध व जगन्नाथ जमीन पर आंदोलन की चेतावनी
ईब नदी बांध व जगन्नाथ जमीन पर आंदोलन की चेतावनी

संवाद सूत्र, सुंदरगढ़ : सचेतन युवा वर्ग व हिन्दु एकता मंच की ओर से सुंदग शहर के विकास के लिए पर्याप्त राशि मिलने के बावजूद विकास कार्य नहीं होने पर क्षोभ प्रकट किया गया। प्रतिनिधियों ने जिलापाल से मिलकर ईब नदी पर बांध निर्माण, जगन्नाथ जमीन की वापसी समेत 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। महीने भर के अंदर इस पर पहल नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है।

हिमांशु शेखर षडंगी की अगुवाई में प्रतिनिधियों ने जिलापाल सुरेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात की और 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप कर इस पर चर्चा की। उन्होंने सुंदरगढ़ वासियों की महत्वाकांक्षी योजनाओं में ईब नदी पर बांध निर्माण शीघ्र शुरू करने, अतिक्रमित 92 एकड़ जगन्नाथ जमीन को वापस लेने, जमीन पर स्कूल, कालेज व मंदिरों के पास खुले शराब की दुकानों को बंद कराने, नदी में मिलने से पहले दूषित जल कर शोधन करने, लुहराडीपा बस स्टैंड को आवश्यक जमीन मुहैया कराने, लुहराडीपा व मुसाकानी को जोड़ने वाली कैनाल पर पुल निर्माण करने, सौभाग्य योजना में लाभुकों को सुविधा प्रदान करने आदि शामिल हैं। महीने भर के भीतर इस दिशा में ठोस पहल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

प्रतिनिधियों में सरोज दासशर्मा, जनार्दन पाणीग्राही, अवनी कुमार मिश्र, सुशांत छछान, संजय अली, वैकुंठ वंछोर, सुमंत होता, मनोज पुरोहित, महेश तांती आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी