Road Accident In Sundergarh: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पांच की मौत

Road Accident In Sundergarh. ओडिशा के सुंदरगढ़ में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 03:39 PM (IST)
Road Accident In Sundergarh: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पांच की मौत
Road Accident In Sundergarh: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पांच की मौत

राउरकेला/राजगांगपुर, संवाद सूत्र। Road Accident In Sundergarh. बीजू एक्सप्रेस हाई-वे में सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर रामाबहाल के पास बुधवार सुबह करीब दस बजे तेज रफ्तार कार ने छह महिला मजदूरों को रौंद दिया। इसमें से पांच की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है। कार में सवार तीन लोगों को भी गंभीर चोट लगी है। महिला मजदूर सड़क मरम्मत का काम कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। महिला मजदूर कुतरा के राजाबासा गांव की हैं। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया।

सुंदरगढ़ से लाकड़ा परिवार के लॉरेन्स लकड़ा(56), सलोमी लकड़ा (45) उनके बेटे संदीप कुमार लकड़ा (25) अपनी बैगनार कार से राउरकेला स्थित जनरल अस्पताल मनो चिकित्सक को दिखाने आ रहे थे। कार लारेंस का बेटा संदीप कुमार लाकड़ा चला रहा था। रामा बहाल के पास अचानक उसने संतुलन खो दिया और कार करीब 150 किलोमीटर की रफ्तार ले ली थी। डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर चली गई, जहां महिला मजदूर सड़क मरम्मत का काम कर रही थी एवं छह मजदूर इसकी चपेट में आ गई। कार में बैठे लारेंस लकड़ा, सालोमी लकड़ा व संदीप लकड़ा को चोट लगी।

हादसे में महिला मजदूर 30 वर्षीय सरस्वती लकड़ा व 35 वर्षीय नाउरी माझी की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य चार लोगाें को राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा, जहां तीन और महिला मजदूरों की मौत हो गई एवं द्रोपदी बाड़ा की हालत नाजुक बनी है। कार दुर्घटना में जख्मी लारेंस लकड़ा झारसुगड़ा ट्रेजरी आफिस में काम करती है जबकि पत्नी सलाेमी लकड़ा सुंदरगढ़ जिलापाल कार्यालय की कर्मचारी हैं। इन्हें इलाज के लिए राउरकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

संबलपुर में ट्रक ने छह को कुचला, चार की मौत

संबलपुर जिले के सासन थाना अंर्तगत परमाणपुर कस्बे में चल रहे धनुयात्रा के पांचवें दिन सोमवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने छह लोगों को कुचल दिया। इनमें से चार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के शिकार सभी लोग मेला खत्म होने पर फूटपाथ पर लगी अस्थाई दुकानों में सो रहे थे। इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए बुर्ला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक संबलपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों में एक संबलपुर और दूसरा बरगढ़ का रहने वाला है। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। सासन पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिले के परमाणपुर में 15 जनवरी से धनुयात्रा चल रही है। इसमें आसपास के कई स्थानों से व्यवसायी पहुंचते हैं और फूटपाथ पर अस्थायी दुकान सजाकर सामान बेचते हैं। संबलपुर शहर के भूतापाड़ा इलाके के मोहम्मद सैयद, मोहम्मद तायद, मोहम्मद वकार आलम और मोहम्मद दानिश ने इसमें चप्पल- जूते और बैग की दुकान लगाई थी। यात्रा के पांचवें दिन मेला समाप्त होने पर सभी अपनी दुकान में अंदर सो रहे थे कि आधी रात को संबलपुर से झारसुगुड़ा की ओर जा रहे कोयला लदा ट्रक मौत बनकर फुटपाथ में सजी अस्थायी दुकानों के ऊपर चढ़ गया और यह घटना घटी।

ओडिशा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी