रेलनगरी में मना आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस

रेलनगरी के बी सेक्टर स्थित आंध्र कल्चरल एसोसिएशन कार्यालय में आंध्र प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:32 PM (IST)
रेलनगरी में मना आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस
रेलनगरी में मना आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस

संवाद सूत्र, बंडामुंडा: रेलनगरी के बी सेक्टर स्थित आंध्र कल्चरल एसोसिएशन कार्यालय में आंध्र प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। यह समारोह एसोसिएशन के सचिव वी वद्धे‌र्श्वर राव की देखरेख में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग जुटे थे।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन राउरकेला उपजिलापाल कार्यालय के मुख्य लिपिक टी टाटा राव ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने आंध्र प्रदेश की स्थापना में मुख्य भूमिका अदा करने वाले पी श्रीरामालू का स्मरण कर अपनी जाति को समाज में एक अलग पहचान दिलाने के लिए काम करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में आयोजित सभा में एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने आंध्र दिवस से जुड़ी अपनी अपनी जानकारी साझा की। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संगठन के अध्यक्ष एस मधुसूदन राव, कोषाध्यक्ष बी श्रीनु, मस्तान अली, एस सुरेश, के मोहन राव, वी दिलीप राव, जगन मोहन राव, कामेश्वर राव, ए हरी राव, टी मनोज राव, टी गोपाल स्वामी, रमना राव, दुर्गा राव, पुष्पा राव, शंकर राव, एम चिरंजीवी आदि की सक्रिय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी