मनरेगा जॉब कार्ड पर बिना काम के 20 लाख की निकासी

बड़गांव प्रखंड अंतर्गत फुलवारी पंचायत के बिरसू गांव में ग्राम साथी के द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड पर बिना काम के लोगों के खाता के जरिये 20 लाख से अधिक की निकासी की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 06:27 AM (IST)
मनरेगा जॉब कार्ड पर बिना काम के 20 लाख की निकासी
मनरेगा जॉब कार्ड पर बिना काम के 20 लाख की निकासी

संवादसूत्र, बड़गांव : बड़गांव प्रखंड अंतर्गत फुलवारी पंचायत के बिरसू गांव में ग्राम साथी के द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड पर बिना काम के लोगों के खाता के जरिये 20 लाख से अधिक की निकासी की है। ये कार्ड दिव्यांग, व्यवसायी, चालक, भूतपूर्व सैनिक के नाम पर हैं। दस साल के अंदर इस तरह गड़बड़ी की जानकारी बिरसू के वार्ड मेंबर नरसिग मिज तथा नायब सरपंच नीलकंठ साहू ने सरपंच अहल्या लकड़ा को दस्तावेज के साथ दी है। सोमवार को इसे लेकर बैठक में भी गड़बड़ी पर चर्चा की गयी। इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन करने के साथ ही इसकी शिकायत बड़गांव के बीडीओ से भी की गयी है।

वार्ड मेंबर नरसिंह मिज एवं नायब सरपंच नीलकंठ साहू ने सरपंच को दिये गये दस्तावेज में उल्लेख किया गया है कि ग्राम साथी रविनत्न किसान ने जॉब कार्ड पर वर्ष 2008 से मार्च 2020 तक 1.20 लाख रुपये, छबिल किसान के नाम पर 2010 से मार्च 2020 तक 96 हजार, व्यवसायी पूर्ण चंद्र माझी के नाम पर 2015-मार्च 2020 तक 20,800 रुपये, दिव्यांग रघु किसान के नाम पर 2010 से मार्च 2020 तक 88 हजार रुपये, दिव्यांग वडरू किसान के नाम पर मार्च 2017 से 2020 तक 39 हजार रुपये, सुंदरगढ़ में रहने वाले वाहन चालक जगदीश माझी के नाम पर 2017 से 2020 तक 18 हजार रुपये, चालक सुमंत माझी के नाम पर 44 हजार रुपये, भूतपूर्व सैनिक शरथ किसान के नाम पर 2014 से 2020 के बीच 61 हजार रुपये, सुंदरगढ़ लखुआपाड़ा के राजकुमार किसान के नाम पर 20 हजार रुपये मिनी बैंक के खाता के जरिये निकाले गये हैं।

::::::::::

कोट-

जॉब कार्ड पर मनरेगा की राशि की निकासी गंभीर मामला है। इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है। तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जायेगी तथा जिम्मेदार लोगों के खिलाफा कार्रवायी की जायेगी। - अहल्या लकड़ा, सरपंच, फुलवारी पंचायत।

chat bot
आपका साथी