संबलपुर में प्रथम ग्रामीण महिला हॉकी चैंपियनशिप शुरू

खेतराजपुर-रेमेड़ मार्ग पर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल मैदान में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्रथम ग्रामीण महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 10:18 PM (IST)
संबलपुर में प्रथम ग्रामीण महिला हॉकी चैंपियनशिप शुरू
संबलपुर में प्रथम ग्रामीण महिला हॉकी चैंपियनशिप शुरू

संसू, संबलपुर : खेतराजपुर-रेमेड़ मार्ग पर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल मैदान में शुक्रवार से तीन दिवसीय ग्रामीण महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। इस चैंपियनशिप में संबलपुर समेत अन्य जिलों की कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अमलीखमन, संबलुपर और ढेंकानाल की टीम के बीच खेला गया जो ड्रॉ रहा।

रोटरी हॉकी अकादमी और इंडियन पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित इस चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संजीव अरोरा एवं सम्मानित अतिथि संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. जयदीप गुप्ता उपस्थित रहे। अतिथियों ने ग्रामीण युवतियों में छिपी खेल प्रतिभा को उजागर और प्रोत्साहित करने की खातिर आयोजित इस चैंपियनशिप के लिए इंडियन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन केशव डालमिया, निदेशक अनुराग डालमिया, रोटरी हॉकी अकादमी के जितेंद्र शर्मा और हॉकी मैनेजर लक्ष्मी महांती के प्रयास की प्रशंसा की। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी उपेंद्र शतपथी, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अशोक जालान, सुमन डालमिया, माधव डालमिया भी उपस्थित रहे। इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्राओ द्वारा उदघाटन गीत और प्राची अग्रवाल एवं मो. गुलफाम द्वारा मार्च पास्ट और खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद पुलिस अधीक्षक अरोरा ने चैंपियनशिप शुरू करने की घोषणा की। इस चैंपियनशिप में संबलपुर, बरगढ़, देवगढ़, अनुगुल, ढेंकानाल एवं अन्य स्थानों की महिला टीम शामिल है।

chat bot
आपका साथी