संबलपुर रेलवे स्टेशन में फ्री वाई-फाई सेवा शुरू

पूर्वतट रेलवे के संबलपुर स्टेशन में गुरुवार से फ्री वाई-फाई से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jul 2017 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jul 2017 07:30 PM (IST)
संबलपुर रेलवे स्टेशन में फ्री वाई-फाई सेवा शुरू
संबलपुर रेलवे स्टेशन में फ्री वाई-फाई सेवा शुरू

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

पूर्वतट रेलवे के संबलपुर स्टेशन में गुरुवार से फ्री वाई-फाई सेवा शुरू हो गई। दिल्ली स्थित रेल भवन से रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रें¨सग से इस सेवा का उद्घाटन किया और रेलयात्रियों से इस सेवा का लाभ लेने और दुरुपयोग से बचने की अपील की। गौरतलब है कि गत वर्ष अप्रैल में भुवनेश्वर स्टेशन में यह सेवा उपलब्ध कराई गई थी। इसके बाद संबलपुर ओडिशा का दूसरा रेलवे स्टेशन है जहां यह सेवा शुरू की गई है।

गुरुवार को अपराह्न संबलपुर स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ¨सह, अतिरिक्त मंडल प्रबंधक केडी राव और संबलपुर विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही उपस्थित थीें। मंडल प्रबंधक ¨सह ने बताया कि संबलपुर स्टेशन भी देश के उन गिने चुने स्टेशनों में शामिल हो गया है जहां फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध करायी गई है। इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर स्टेशन में यह सेवा उपलब्ध कराई गई है। इस सेवा के शुरू हो जाने से संबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- एक, दो और तीन में वाई-फाई नेटवर्क मिलेगा। इससे ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को बोरियत नहीं होगी और इसका लाभ विद्यार्थी एवं अन्य लोग भी उठा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी