फ्लाईओवर से परेशानी, विधायक से मांगी मदद

संसू, संबलपुर : पंडा इंफ्रा प्रोजेक्टस द्वारा भुवनेश्वर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर में घटित हादसों के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 09:35 PM (IST)
फ्लाईओवर से परेशानी, विधायक से मांगी मदद
फ्लाईओवर से परेशानी, विधायक से मांगी मदद

संसू, संबलपुर : पंडा इंफ्रा प्रोजेक्टस द्वारा भुवनेश्वर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर में घटित हादसों के बाद इसी संस्था द्वारा नगर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम बंद पड़ा है। दो वर्ष से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद करीब पौने दो किमी लंबा यह फ्लाईओवर अधूरा पड़ा है। बीते दिनों इस संबंध में जिलाधीश समर्थ वर्मा ने फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाने की बात कही थी लेकिन वर्तमान की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होना असंभव लग रहा है और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

शनिवार की शाम विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही वार्ड नंबर-26 अंतर्गत गुजराती कॉलोनी पहुंची तो यहां के लोगों ने फ्लाईओवर की वजह से हो रही समस्याओं को उनके समक्ष रखा। बताया कि फ्लाईओवर निर्माण में विलंब की वजह से उनका जीना दूभर हो गया है। कॉलोनी से कहीं जाने आने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। अप्रोच मार्ग नहीं होने, अ‌र्द्धनिíमत फ्लाईओवर की निर्माण सामग्री सड़क किनारे पड़े रहने, निर्माण स्थल पर अंधेरा रहने से काफी समस्या हो रही है। बारिश में यह समस्या अधिक गंभीर हो सकती है। कॉलोनीवालों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी तब विधायक ने यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी