गुरु दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया गुरु का आशीर्वाद

एमसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय स्थित रविंद्र भवन में प्रसन्न पंडा स्मृति समिति समिि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 06:08 PM (IST)
गुरु दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया गुरु का आशीर्वाद
गुरु दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया गुरु का आशीर्वाद

संसू, ब्रजराजनगर : एमसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय स्थित रविंद्र भवन में प्रसन्न पंडा स्मृति समिति समिति द्वारा जिला स्तरीय गुरु दिवस मनाया गया। सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन एवं स्व. प्रसन्न पंडा के फोटो पर माल्यार्पण के बाद समिति के अध्यक्ष अनिता चक्रवर्ती की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

अनिता पंडा, नमिता पति तथा बीनापाणि साहू द्वारा संचालित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी मित्रभानू कच्छप ने मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। एमसीएल के ओरिएंट क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी गुप्ता, झारसुगुड़ा ब्लाक शिक्षाधिकारी उजागर प्रधान, लखनपुर ब्लाक शिक्षाधिकारी उजागर प्रधान, लखनपुर ब्लाक शिक्षाधिकारी रविरत्न बाग, सर्वशिक्षा अभियान की परियोजना निदेशक मीना रानी मंगल, किरमिरा ब्लाक शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, कोलाबीरा ब्लाक शिक्षाधिकारी गिरिधारी भोई, प्राध्यापक तपन बारिक तथा डॉ. सनत प्रधान आदि ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। इस मौके पर दयासागर बादी, सुरेंद्र राउत, नवकिशोर दास, विजय साहू, सुनिल पटेल, स्वप्नेश्वर नायक तथा सत्यनारायण पटेल को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से नवाजा गया। इसी तरह उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

::::::::

बघरचका विद्यालय में हुआ गुरुओं का सम्मान : बघरचका उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा बुधवार को सामुदायिक केंद्र में गुरु दिवस मनाया गया। इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके पूर्व विधायक अनूप साय ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थित दर्ज कर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर इलाके के करीब 60 से अधिक पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर त्रिपाठी ने किया।

::::

शिशु मंदिर में मना गुरु दिवस : आदर्शनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पारंपरिक तरीके से गुरु दिवस मनाया गया। दसवीं के छात्र छात्राओं ने गुरुओं का आशीर्वाद ग्रहण किया। सेवानिवृत्त शिक्षक नेपाल प्रधान को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य नित्यानंद खमारी शिक्षक दिनेश यादव, युधिष्ठिर साहू, सूर्यमणि राउत आदि सानजोब केवीएसएस क्लब में जग्गू लुहार के मुख्य आतिथ्य में सभा का आयोजन कर इलाकेवासियों को गुरु दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इसी तरह अन्य स्कूलों में भी बड़े हर्षोल्लास के वातावरण में शिक्षक दिवस मनाया गया।

chat bot
आपका साथी