फिरिगिबहाल जंगल में हथिनी की मौत

बामड़ा रेंज के सान फिरिगिबहाल गांव के निकट जंगल में एक मादा हाथी की मौत हो गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:19 AM (IST)
फिरिगिबहाल जंगल में हथिनी की मौत
फिरिगिबहाल जंगल में हथिनी की मौत

संवाद सूत्र, बामड़ा: बामड़ा रेंज के सान फिरिगिबहाल गांव के निकट जंगल में एक हथिनी की मौत हो गई। सुबह से लेकर शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद प्राणी चिकित्सकों की टीम ने वनकर्मियों की मदद से मृत हथिनी का पोस्टमार्टम करने के बाद मौत के कारण का पता चला। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अक्सर मादा हाथी 24 महीने में प्रसव करती है। मृत हथिनी भी 22 महीने की गर्भवती थी, जिससे खड्डे में गिर जाने से प्रसव वेदना सह न पाने से उसकी मौत हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने भोर के समय प्रसव वेदना से हथिनी के चिल्लाने की आवाज सुनने की बात कही है।

गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एक मृत हाथी को जंगल में देखने के बाद बामड़ा के रेंजर को सूचित किया था। सूचना पाकर रेंजर राजश्री तिर्की ने मौके पर पहुंची तथा जांच में यह मादा हाथी होने तथा इसकी उम्र 15 से 20 साल होने का अनुमान किया गया था। बाद में एडिशनल वीएएस डॉ. मौसमी महापात्र, केसाइबहाल के वीएएस डॉ. सुधांशु नायक की टीम सहित डीएफओ नरसिंह मिश्र भी मौके पर पहुंचे। मृत हथिनी का शव एक संकरे गड्ढे में था जिसे रस्सी बांध कर जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया। इसके बाद पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि हथिनी 22 महीने की गर्भवती थी तथा गडढे में गिरने के बाद वहां से निकल न पाने और प्रसव वेदना के कारण उसकी मौत हुई है। इसके बाद वन अधिकारियों की मौजूदगी में हथिनी को जंगल में ही दफना दिया गया।

chat bot
आपका साथी