सनराइज स्पेशल अकादमी में विज्ञान मेला आयोजन

स्थानीय सनराइज स्पेशल अकादमी विद्यालय में 8वां विज्ञान मेला आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 11:37 PM (IST)
सनराइज स्पेशल अकादमी में विज्ञान मेला आयोजन
सनराइज स्पेशल अकादमी में विज्ञान मेला आयोजन

संवाद सूत्र, बामड़ा : स्थानीय सनराइज स्पेशल अकादमी विद्यालय में 8वां विज्ञान मेला आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन गवर्निग बॉडी के प्रेसिडेंट महेंद्र पृषेठ ने किया। इस मेले में ग्रुप ए में 8 प्रोजेक्ट, बी में 35 और ग्रुप सी में 70 प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये गए। निर्णायक मंडल प्रभाती पटेल, सायरा बानो, प्रमोद कुमार चौधरी और लोचन मेहेर ने श्रेष्ठ प्रोजेक्टों का चयन किया। प्रिंसिपल अनीता बाक्सला की अध्यक्षता में आयोजित समापन उत्सव में विद्यालय संचालन समिति के उपाध्यक्ष हेमंतलाल शेखरदेव, संस्थापक अर्चना नायक, प्रशासक तापस भट्टाचार्य विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। ग्रुप ए में प्रथम फ्यूचर ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन परियोजना के लिए मीनाक्षी मांझी, सुरभि नायक, नीलम ओझा, अंशुपा पटेल, द्वितीय इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन फ्राम स्पीड ब्रेकर में भारती बेहरा, नंदिनी प्रसाद यादव, तनुश्री धरुआ, श्रेया साहू एवं तृतीय फ्यूचर सिटी परियोजना के लिए मितेश चौधरी, अभिनव पाल, कृष्णा अग्रवाल, करण ठाकुर, ग्रुप बी में प्रथम वैक्यूम क्लीनर परियोजना के लिए तरुण देहुरी, पुरवा देहुरी, हरिओम, द्वितीय वायरलेस ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम के लिए समरता नायक, सोनिया कुल्लू, तृतीय फ्यूचर ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन सिस्टम के लिए रिया दास, जानह्वी प्रसाद यादव, आस्था चौधरी, ग्रुप सी में प्रथम अवर नेवरहुड के लिए सिद्धि स्मिता पटेल, नूरजहां, मोहम्मद रेहान, लोकनाथ, द्वितीय डाइजेसटिव सिस्टम के लिए जिनिया नायक, संज्ञा पटेल, तृतीय बॉडी परियोजना के लिए लोकेश रोहिदास, स्पंदन पटेल, ओम प्रियम बाग, अर्चिता, आशीष, टुकूशेखर, युवराज सिंह और आर्ट एंड क्राफ्ट में प्रथम सिद्धेश नायक, द्वितीय स्वस्तिक चौधरी एवं प्रीत प्रत्यूष परिखित को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी