मंत्री से किया सरकारी अनुदान राशि देना का अनुरोध

संबलपुर संस्कृति मंत्री से शीतलषष्ठी यात्रा अनुदान राशि का अनुरोध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 11:06 PM (IST)
मंत्री से किया सरकारी अनुदान राशि देना का अनुरोध
मंत्री से किया सरकारी अनुदान राशि देना का अनुरोध

मंत्री से किया सरकारी अनुदान राशि देना का अनुरोध

संसू, संबलपुर : कोरोना काल के दो वर्ष बाद, एक बार फिर से संबलपुर में भगवान शिव और माता पार्वती के अलौकिक विवाहोत्सव- शीतलषष्ठी यात्रा को लेकर विभिन्न कमेटियों की ओर से जोरशोर से तैयारी जारी है। इसके भव्य आयोजन को लेकर बैठक पर बैठक जारी है। इसी बीच मंगलवार के दिन बड़ाबाजार और ठाकुरपाड़ा कमेटी को लेकर गठित पश्चिम संबलपुर शीतलषष्ठी यात्रा समन्वय समिति की ओर से राज्य के संस्कृति मंत्री ज्योतिप्रकाश पाणिग्राही और कानून मंत्री प्रताप जेना से मुलाकात के शीतलषष्ठी यात्रा के लिए सरकारी अनुदान राशि दिए जाने का अनुरोध किया गया है। समिति के अध्यक्ष शिव प्रधान, सचिव भवेश चांद, कोषाध्यक्ष लिंगराज परिडा समेत बुद्धदेव प्रधान, अभय बेहेरा और कुना बिहारी दाश भुबनेश्वर जाकर संस्कृति मंत्री पाणिग्राही के आवास पर उनसे मिले और शीतलषष्ठी यात्रा पर चर्चा करने समेत इस यात्रा के लिए सरकारी अनुदान राशि प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। बताया गया है कि संस्कृति मंत्री ने बड़ाबाजार के शीतलेश्वर बाबा और ठाकुरपाड़ा के गुप्तेश्वर बाबा के शीतलषष्ठी यात्रा के लिए पूर्ण सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया है। समिति का यह प्रतिनिधि दल कानून मंत्री प्रताप जेना से भी उनके आवास पर मुलाकात करने समेत सरकारी अनुदान राशि के लिए अनुरोध किया।

chat bot
आपका साथी