बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस

संसू, संबलपुर : पिछले कई महीनों से संबलपुर समेत अन्य कई इलाकों में जारी अघोषित बिजली कटौती से क्षुब्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:03 PM (IST)
बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस
बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस

संसू, संबलपुर : पिछले कई महीनों से संबलपुर समेत अन्य कई इलाकों में जारी अघोषित बिजली कटौती से क्षुब्ध काग्रेस ने मशाल जुलूस निकाल कर सरकार और प्रशासन के रवैये का विरोध करने समेत तत्काल बिजली कटौती बंद किए जाने की माग की है। काग्रेस ने अफसोस जताया है कि मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में कई और परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में जबतब बिजली कटौती से छात्र-छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है और उनकी पढाई चौपट हो रही है।

जिला काग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक अश्विनी गुरु के नेतृत्व में मशाल जुलूस कांग्रेस कार्यालय से निकलकर गोलबाजार चौक, गेटी टॉकीज रोड, मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला रोड, बैद्यनाथ चौक, लक्ष्मी टाकीज चौक का भ्रमण करते हुए वापस कांग्रेस कार्यालय पहुंचा। जिला अध्यक्ष गुरु ने अफसोस जताते हुए बताया कि संबलपुर में पनबिजली उत्पाद होने के बावजूद यहा चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। सालभर पर्व त्योहारों और विभिन्न बहानों से जबतब बिजली कटौती के बावजूद अब परीक्षाओं के दौरान भी बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। इस बारे में शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा। आगामी दिनों में भी बिजली कटौती का ऐसा ही सिलसिला जारी रहा तो काग्रेस की ओर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

मशाल जुलूस में आसफ अली खान, निरंजन त्रिपाठी, सुधीर कुमार पंडा, पूर्व विधायक दुर्योधन गर्डिया, विजय कुमार भुइयां, सत्येंद्र बहिदार, दुर्गा पाढ़ी, लालमोहन साठिया, आशुतोष स्वाईं, त्रिलोचन महानंद, जुल्फिकार भुट्टो, आदित्य नाथ, जयराम बनिया, सुतापा मित्र, तपस्या महानंद, विजयलक्ष्मी बेहरा, सलमा वसीम, रेनू करीम, लक्ष्मी यादव, उर्वशी बंछोर, मोहम्मद जुबेर, अमित गुरु, मुकेश शर्मा, प्लावन बहिदार, यश शेखायतुल्ला प्रमुख शामिल थे।

chat bot
आपका साथी